विवियन डीसेना ने मिस्र की लड़की से की सीक्रेट मैरिज, कहां हैं पहली पत्नी? जानिए
Who's Vivian Dsena Ex Wife : विवियन ने सालभर पहले मिस्र की नौरान एली से शादी कर ली. दोनों लंबे वक्त से साथ थे. शादी के बाद दोनों ने अपनी शादी को सबसे छिपा कर रखा.
![विवियन डीसेना ने मिस्र की लड़की से की सीक्रेट मैरिज, कहां हैं पहली पत्नी? जानिए Vivian Dsena Second Marriage With Egypt Girl Where is Ex Wife Vahbiz Dorabjee Know More Details विवियन डीसेना ने मिस्र की लड़की से की सीक्रेट मैरिज, कहां हैं पहली पत्नी? जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/61cc396f2fa691465a4e61f61927d5861678104257801398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivian Dsena Secret Marriage: ‘मधुबाला’ शो फेम विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को लेकर खबर आई है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है.इससे पहले एक्टर ने वाहबिज दोराबजी (Vahbbiz Dorabjee) से शादी की थी. वाहबिज दोराबजी एक टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है जैसे-प्यार की ये एक कहानी, सावित्री, सरस्वतीचंद्र,बहू हमारी रजनीकांत.
4 साल चली विवियन-वाहबिज दोराबजी की शादी
पुणे, महाराष्ट्र में पारसी फैमिली से ताल्लुख रखने वालीं वाहबिज दोराबजी ने अपने करियर की शुरुआत शो 'प्यार की ये एक कहानी' से की थी. ये शो उस वक्त साल 2010 से 2011 तक चला. इस शो के दौरान ही उनकी मुलाकात विवियन से हुई थी. इसी दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हुई और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. साल 2013 में दोराबजी ने विवियन से शादी कर ली. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया.जिसके बाद साल 2017 में आकर दोनों की राहें अलग हो गईं.
View this post on Instagram
अब कहां है विवियन डीसेना की एक्स वाइफ?
साल 2017 में वाहबिज दोराबजी ने एक वेब शो होस्ट किया था. 'शोबिज विद वाहबिज. इस शो के अंदर वे तमाम टीवी एक्टर्स के इंटरव्यू लेती दिखती थीं. उनका ये शो यू-ट्यूब पर डाला जाता था. इन दिनों दोराबजी सोशल इनफ्ल्युंसर बन गई हैं. एक्ट्रेस साथ ही ट्रेवल ब्लॉगिंग भी करती हैं. इसके अलावा दोराबजी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने पोस्ट फैंस क साथ शेयर करती हैं. दोराबजी के इस वक्त इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.वहीं वे 1,157 लोगों को फॉलो भी करती हैं.
कौन हैं विवियन की दूसरी बीवी
खबरों के मुताबिक, विवियन ने सालभर पहले मिस्र की नौरान एली से शादी कर ली. दोनों लंबे वक्त से साथ थे. शादी के बाद दोनों ने अपनी शादी को सबसे छिपा कर रखा. ईटाइम्स के मुताबिक,विवियन डीसेना के करीबी सूत्र ने बताया कि, “विवियन और नौरान काफी वक्त से एक दूसरे को जानते थे. इतना ही नहीं वे दोनों लिव इन में भी रहे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)