Vivian Dsena On Her Marriage-Baby: ‘मधुबाला’ फेम एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहले उनकी सीक्रेट वेडिंग की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था और फिर पिता बनने की न्यूज भी शॉकिंग रही. अब आखिरकार विवियन ने पहली बार अपनी बीवी और बेटी पर चुप्पी तोड़ी है.


बीवी-बेटी पर पहली बार बोले विवियन डीसेना


‘प्यार की एक कहानी’, ‘शक्ति’, ‘कसम से’ और ‘मधुबाला’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में अपनी दूसरी शादी की बात कबूली और बताया कि वह एक चार महीने की बेटी के पिता भी बन गए हैं. एक्टर ने कहा, “हां मैं शादीशुदा और चार महीने की बेटी का पिता हूं. इसमें कौन सी बड़ी बात है. मैं अपनी शादी और बेटी के आने की अनाउंसमेंट कर देता, जब मुझे लगता कि ये सही समय है. मैंने करीब एक साल पहले नौरान अली से मिस्त्र में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.”


विवियन ने शेयर की पिता बनने की फीलिंग्स


विवियन डीसेना ने पिता बनने की फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा, “पिता बनना एक सपने के सच होने जैसा और सबसे अद्भुत एहसास है. जब भी मैं अपनी बेटी को अपनी बाहों में लेता हूं तो मैं सातवें आसमान पर पहुंच जाता हूं. मुझे और क्या चाहिए. हमने अपनी बेटी का नाम लयान विवियन डीसेना रखा है.”






क्यों छुपाई बीवी-बेटी की खबर


विवियन डीसेना ने इतने समय तक क्यों अपनी शादी और बच्ची की खबर दुनिया से छुपा रखी, इसका कारण बताते हुए कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहता हूं. मैं अपनी फैमिली को लाइमलाइट में नहीं रखना चाहता हूं और नौरान भी यही चाहती हैं. मैं अपनी फैमिली को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं.”


विवियन डीसेना ने अपनाया इस्लाम


विवियन डीसेना ने खुलासा किया कि उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कर लिया है. उन्होंने साल 2019 में इस्लाम अपनाया था. विवियन ने कहा, “मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं बदला है. मैं क्रिश्चियन पैदा हुआ था और अब मैं इस्लाम फॉलो करता हूं. मैंने 2019 में रमजान के महीने में इस्लाम फॉलो करना शुरू कर दिया था. 5 समय इबादत करने में मुझे बहुत सुकून मिलता है.” बता दें कि, साल 2021 में विवियन ने ऑफिशियल पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी से तलाक ले लिया था.


यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट बीवी Dipika Kakar की गोद में आराम फरमाते दिखे Shoaib Ibrahim, ‘सिमर’ ने यूं लुटाया अपने ‘प्रेम’ पर प्यार