नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और निया शर्मा को हाल ही में उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट की गई तस्वीरों के लिए निशाना बनाया गया था. दिशा और निया शर्मा की लिस्ट में अब ताजा नाम टेलीविजन एक्ट्रेस अनुषा डांडेकर का जुड़ गया है. अनुषा को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर के लिए निशाना बनाया गया, जिसका जवाब अनुषा ने भी बड़ी सख्ती से दिया.
अनुषा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मेरी बॉडी, मेरी च्वाइस, मेरी लाइफ, मेरा कर्मा. अपने आप को लोगों के जजमेंट से आजाद रखें. एक दयालु हृदय के साथ जिएं और अपने आप से प्यार करें...अगर ऐसा नहीं है तो अपने आप को सच्चा प्यार करने तक बदलते रहें. इसके बाद ही आप किसी दूसरे से सच्चा प्यार कर सकते हैं. इसे पोस्ट करने के लिए मुझे कॉन्फिडेंस देने के लिए करण कुंद्रा तुम्हारा शुक्रिया.''
इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद अनुषा के खिलाफ कई नफरत भरे ट्वीट किए जाने लगे. अनुषा और ब्वॉयफ्रेंड ने इन सभी नफरत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
एक यूजर ने लिखा कि करण तुम्हारी बात सही है कि एक लड़की को क्या पहनना चाहिए यह उसकी मर्जी है. लेकिन अगर वह शोऑफ के लिए किया जा रहा है तो सही नहीं है. एक लड़की को कुछ न कुछ तो पहनना ही चाहिए.
इस ट्वीट का जवाब देते हुए करण ने लिखा, ''लड़की को क्या पहनना है यह उसे ही तय करने दिया जाना चाहिए. लोगों की सोच में बदलाव लाने की बजाए तुम लोग लड़की क्या पहने यह बताना चाहते हो. जिसकी सोच खराब है उसके लिए लड़की ने बुर्का भी पहना हो तो वह वही देखेगा जो उसे देखना है.''
अनुषा ने भी इस पोस्ट का मुंहतोड़ जवाब दिया, तुम्हारी यह बात गलत है कि एक लड़की को क्या पहनना चाहिए, किसी भी धर्म में कैसे कपड़े पहनने चाहिए इस इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है. धर्मों में दयालु, ईमानदार और दूसरों से प्यार करने की बात कही गई है. इंसान कैसे कपड़े पहने इसके लिए क्यों नियम बनाए जाएं. अगर मान लो कि इंसान के शरीर पर हेयर नहीं रहते हैं तो क्या उसे हेयर पहनना शुरू कर देना चाहिए!