राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के रूप में इन बॉलीवुड कलाकारों को देखना चाहते हैं 'रामायण' के 'लक्ष्मण'
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. एक बार उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि यदि आज के वक्त रामायण बनी तो वह किन कलाकारों को रामायण के किरदारों में देखना चाहते हैं.
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं, ऐसे में दूरदर्शन की तरफ से रोजाना रामायण और महाभारत दिखाया जा रहा है. लोग इन सीरियल्स को काफी पसंद कर रहे हैं, और अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर रखते नजर आ रहे हैं. शो की लोकप्रियता को देखते हुए रामायण में किरदार निभाने वाले कलाकार भी सोशल मीडिया भी सक्रिय हैं.
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. एक बार उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि यदि आज के वक्त रामायण बनी तो वह किन कलाकारों को रामायण के किरदारों में देखना चाहते हैं.
इस बारे में बताते हुए सुनील लहरी ने कहा कि यदि फिर से रामायण बनाई जाए तो वह अजय देवगन को राम के किरदार में देखना पसंद करेंगे. सुनील का मानना है को अजय देवगन की चेहरे में वह गंभीरता है जो राम के किरदार के लिए काभी जरूरी है. सुनील ने लक्ष्मण के किरदार के लिए ऋतिक रोशन के नाम को सुझाया.
अन्य किरदारों में सुनील, रावण के तौर पर अमरीश पुरी को देखना पसंद करते. सीता का किरदार निभाने के लिए सुनील ने दो नामों को सुझाया. उनके मुताबिक, सीता का रोल निभाने में दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट को देखना पसंद करेंगे.
उल्लेखनीय है कि जब दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत को दिखाया जा रहा है, लोग इन शो के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं. टीआरपी लिस्ट में इन शो को ऐसी रेटिंग्स मिल रही है, जो उन्य चर्चित सीरियल भी पिछले दिनों नहीं दे पाए थे.
यहां पढ़ें
सुबह से शाम 12-12 घंटे चलती थी 'महाभारत' की शूटिंग, इन्होंने किया था मुफ्त में काम