VIDEO : प्रत्युषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म में दिखेगी उनकी जिंदगी की झलक, देखें प्रोमो...
नई दिल्ली: 'बालिका वधु' फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म उनकी बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी रिलीज करने वाली हैं. काम्या इस फिल्म को प्रत्युषा की पहली डेथ एनिवर्सरी पर एक अप्रैल को ऑनलाइन रिलीज करेंगी.
इस शॉर्ट फिल्म का नाम है 'हम कुछ कह ना सके'. आज इस फिल्म का प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें प्रत्युषा और काम्या पंजाबी को देखा जा सकता है. 1 अप्रैल को रिलीज होने वाले इस फिल्म में प्रत्युषा बनर्जी राहुल नाम के किरदार से लड़ती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में वे बेहद परेशान दिख रही हैं. एक जगह प्रत्युषा कहती हैं कि अगर आज तुम गए तो फिर तुम मुझे देख ना पाओगे.
39 सेकेंड के इस वीडियो में काम्या पंजाबी कहती हुईं नजर आ रही हैं कि हर अश्क की अपनी एक दास्तां हैं...कुछ बह गए और कुछ रह गए. नीचे देखिए वीडियो...
शायद ये आखिरी शॉर्ट फिल्म है जो सुसाइड से करीब डेढ़ महीने पहले प्रत्युषा बनर्जी ने शूट किया था. इस फिल्म में प्रत्युषा मुख्य भूमिका में हैं और इसमें उनकी असली जिंदगी की एक झलक भी देखने को मिलेगी. ये फिल्म दिल टूटने और डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है.
काम्या पंजाबी ने इस बारे में बात करते हुए बताया है, 'ये फिक्शन फिल्म है लेकिन इस कहानी में वही दिखाया गया है जिससे प्रत्युषा असली जिंदगी में जूझ रही थीं. मैं नैरेटर की भूमिका में हूं और प्रत्युषा की रील और रीयल जिंदगी को जोड़कर दिखाउँगी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इमोशनल सीन्स में प्रत्युषा ने ग्लिसरीन का उपयोग नहीं किया था.'
काम्या ने बताया है कि संयोग ये है कि उस फिल्म में प्रत्युषा के ऑन स्क्रीन ब्वॉयफ्रेंड का नाम भी राहुल है और ये निर्णय खुद प्रत्युषा का ही था. काम्या ने ये भी बताया कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स शूट होने से पहले ही प्रत्युषा ने सुसाइड कर लिया था.
आपको बता दें कि काम्या पंजाबी और प्रत्युषा बनर्जी बिग बॉस के घर में एक साथ थे और तभी से इनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी. काम्या अक्सर ही प्रत्युषा की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते उऩ्हें याद करती रहती हैं.
Tu nahi hai teri preet hai.... Happy birthday my chhotu. A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on