Exclusive: सामने आया राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरीज 'करले तू भी मोहब्बत' का पहला प्रोमो
![Exclusive: सामने आया राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरीज 'करले तू भी मोहब्बत' का पहला प्रोमो Watch Ram Kapoor And Sakshi Tanwars Web Series Kar Le Tu Bhi Mohabbats First Promo Exclusive: सामने आया राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरीज 'करले तू भी मोहब्बत' का पहला प्रोमो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/25135821/tv-17-1489748293.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सोनी टीवी के मशहूर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की रोमांटिक जोड़ी फिर से एक बार दर्शकों को दिखने वाली है. जी हां! राम कपूर और साक्षी तंवर फिर से एक बार स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. इस बार दोनों का ये रोमांस टीवी से हट कर वेब के प्लेटफॉर्म पर लोगों के सामने आने वाला है. राम कपूर और साक्षी तंवर की इस वेब सीरीज का नाम 'करले तू भी मोहब्बत' रखा गया है.
शो का पोस्टर पहले ही लोगों के सामने आ गया है. मगर अब हम आपको इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का प्रोमो दिखाने जा रहे हैं.
देखें प्रोमो
इस शो में राम कपूर एक सुपरस्टार की भूमिका में नजर आएंगे. जिन्हें रोजाना की परेशानियों और जद्दोजहद से कुछ तकलीफे होती हैं जिन से निजात पाने के लिए वो एक काउंसलर से मिलते हैं. जहां उन्हें उस काउंसलर से प्यार हो जाता है. सीरीज में उस काउंसलर का किरदार साक्षी तंवर निभा रही हैं.
इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन बालाजी प्रोडक्शन की तरफ से किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)