Sidharth Shukla's look-alike gets trolled: 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें नहीं भूले हैं. 'बिग बॉस' का विनर बनने के बाद से अभी तक उन्हें फैंस का वैसा ही प्यार मिलता है. सिद्धार्थ का निधन 2 सितंबर, 2021 को हार्ट अटैक की वजह से हो गया था, लेकिन वह अपने फैंस की याद में हमेशा रहेंगे. अब सिद्धार्थ के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. हालांकि लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया है.
हमशक्ल का वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर चंदन नाम के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की तरह नजर आ रहा है. चंदन के सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में लिखा है- जूनियर सिद्धार्थ शुक्ला. अपने प्रोफाइल में वह सिद्धार्थ शुक्ला की याद में कई वीडियो पोस्ट कर चुके हैं. एक लेटेस्ट वीडियो में वह एक्टर का एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में चंदन ने नेवी ब्लू कलर का शर्ट पहना है और हेयरस्टाइल भी सिद्धार्थ की तरह ही रखा है. वह जिस तरीके से डायलॉग बोल रहे हैं, वह हमें सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिला देता है. इसलिए जैसे ही चंदन ने यह वीडियो अपलोड किया, वह वायरल हो गया.
लोगों ने किया ट्रोल
वीडियो देख कुछ लोगों ने चंदन की तारीफ की तो कुछ लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया. लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ की जगह कोई नहीं ले सकता. इस पर एक यूजर ने लिखा- आपलोगों के साथ क्या दिक्कत है? वह सिद्धार्थ को बहुत मानता है इसलिए ऐसी वीडियो बनाता है. थोड़ी दया दि
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे. वह 'बालिका वधू', 'दिल से दिल तक', 'मुझसे शादी करोगी', 'बाबुल का आंगन छूटे ना' सहित कई सीरियलों में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वह वरुण धवन और आलिया भट्ट संग 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हिनया' में भी नजर आए थे.
शादी कब है? इस सवाल पर परिणीति चोपड़ा ने ऐसे किया रिएक्ट, खुद ही देख लें वीडियो