नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स की आने वाली वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' पहले से सुर्खियों में छाई हुई है. इस सरीजी के शुरुआती टीजर में बॉलीवुड के बादशाह ने शिरकत थी. अब सीरीज के निर्देशक रिभु दासगुप्ता के साथ 'बार्ड ऑफ ब्लड' के कलाकार इमरान हाशमी, शोभिता धुलिपाला, कीर्ति कुल्हारी और विनीत कुमार ने गुरुवार की सुबह यहां इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. यहां इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्होंने इन सितारों को सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते और उन्हें याद करते हुए देखा.


शोभिता इस दौरान सफेद रंग की साड़ी में नजर आईं जबकि कीर्ति ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में दिखीं और विनीत ने इस मौके पर सूट पहन रखा था.


सिंपल जीन्स और टी-शर्ट पहने इमरान ने कहा, "ये सैनिक हमारे लिए लड़े और इन्हीं की वजह से हम चैन से सोते हैं. इन्होंने देश के लिए जो किया उसे हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए. कभी-कभार हम चीजों को सामान्य तौर पर ले लेते हैं जो हमें नहीं करना चाहिए."


'बार्ड ऑफ ब्लड' बिलाल सिद्दीकी की इसी नाम से लिखित एक थ्रिलर उपन्यास पर आधारित है. कई भाषाओं में रिलीज की जार रही इस सीरीज में एक पूर्व जासूस कबीर आनंद (इमरान हाशमी द्वारा निभाया जाने वाला किरदार) की कहानी बताई जाती है जो अब एक स्कूल टीचर है. तालिबान द्वारा भारतीय जासूसों को पकड़े जाने के बाद कबीर को वहां सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है.


शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज को 27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया जाएगा.