कल्कि कोचलिन की वेब सीरीज 'भ्रम' की रखी गई स्क्रीनिंग, पूरी कास्ट साथ आई नजर
कल्कि कोचलिन की वेब सीरीज भ्रम जी5 पर रिलीज हो चुकी है. ये हॉरर थ्रिलर है, बीती रात इस शो का प्रीमियर रखा गया जिसमें शो की पूरी स्टारकास्ट नजर आई. इस दौरान इसके निर्माता भी वहां पहुंचे.
कल्कि कोचलिन की वेब सीरीज भ्रम जी5 पर रिलीज हो चुकी है. ये हॉरर थ्रिलर है, बीती रात इस शो का प्रीमियर रखा गया जिसमें शो की पूरी स्टारकास्ट नजर आई. इस दौरान इसके निर्माता भी वहां पहुंचे.
बीती शाम सीरीज के निर्माताओं ने मीडिया, कास्ट और क्रू सहित अपने तमाम मेहमानों के लिए एक विशेष प्रीव्यू स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी. इस कार्यक्रम में तुषार कपूर, आमिर अली, चंदन रॉय सान्याल और गरिमा कौशल के अलावा सीरीज़ के मुख्य कलाकार कल्कि कोचलिन, संजय सूरी और एजाज़ खान मौजूद थे.
आपको बता दें कि इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड हैं, जिसके ज्यादातर हिस्से को शिमला में शूट किया गया है. इसमें कल्कि एक उपन्यासकार के किरदार में नज़र आएंगी, जो पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) से पीड़ित हैं और इस डिसऑर्डर के साथ कैसे वो इमोशन के बवंडर से गुजरती है यह देखना के आइए बेहद दिलचस्प होगा.
इस सीरीज का निर्देशन संगीथ सिवन ने किया है. ये सीरीद एक थ्रिलर है ऐसे में इसकी शूटिंग के दौरान कई चैलेंज थे. इस सीरीज में कल्कि के साथ काम करके इसके निर्देशक खासा खुश नजर आए. निर्देशक संगीथ सिवन ने कहा,"कल्कि एक बेहद सहज व्यक्ति है और वह जानती है कि हर सीन में उनसे क्या अपेक्षित है. हम सीक्वेंस पर चर्चा करते हुए समय बिताते थे और फिर वह उस पर काम करती थी. हमने बारिश के दौरान सीरीज़ की शूटिंग की थी जो बेहद कठिन था. लेकिन कल्कि ने बिना हिचक के वही किया जो स्क्रिप्ट की मांग थी. "
आपको बता दें कि इस सीरीज में कल्कि कोचलिन के साथ संजय सूरी, भूमिका चावला, एजाज खान और ओमकार कपूर नजर आएंगे.