इस दिनों वेब सीरीज का बोलबाला है. नए निर्देशक अपने आप को दर्शकों के सामने इस विधा के जरिए परोसना चाहते हैं. ऐसे में मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की किताब पर बहुत जल्द एक वेब सीरीज बनाई जाएगी. फिल्मकार विशेष भट्ट इस वेब सीरीज को बना रहे हैं.
यह वेब सीरीज दिवंगत कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की किताब 'सर्वेट ऑफ इंडिया' पर आधारित है. लक्ष्मण की इस किताब में उनके काम और उनके जीवन में घटित कुछ घटनाओं को शामिल किया गया है.
भट्ट ने एक बयान में कहा, "आर के लक्ष्मण के पास कई दिलचस्प कहानियां हैं और उनके कई आम किरदारों ने उनकी दृष्टि को बढ़ाया. मैं बहुत खुश हूं कि उनके परिवार ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे यह सीरीज बनाने का मौका दिया." उन्होंने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट पर काम करने और समकालीन सच्चाइयों के साथ अपने किरदारों को जीवंत करने के लिए उत्सुक हूं."
आर के की तरफ से स्थापित कंपनी आरके आईपीआर मैनेजमेंट ने भट्ट और उनकी तरफ से सीरीज बनाने पर विश्वास जाहिर किया है.