रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में आज इस हफ्ते का पहला वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान घरवालों की हरकतों का हिसाब तो लेंगे ही, साथ ही बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा भी करेंगे. इसके अलावा आज के एपिसोड में बिग बॉस की सीक्रेट टास्क की वजह से घरवालों के होश उड़ने वाले हैं.


कलर्स टीवी की तरफ से आज के एपिसोड का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में घरवालों के मेघा की सीक्रेट टास्क की वजह से होश उड़ गए हैं. बिग बॉस ने शुक्रवार को मेघा को बुलाते हुए एक बेहद ही सीक्रेट काम दिया था. बिग बॉस के आदेश के बाद मेघा ने घर में तंत्र करने का नाटक किया.





अगले दिन जब दीपिका ने देखा कि घर में एक जगह सिंदूर से भरी हुई कटोरी रखी है तो वह डर गई. इसके बाद मेघा ने अपने काम को आगे बढ़ाते हुए घरावलों को डराना शुरू कर दिया. ''इसके पास मत जाना, इसमें चार सुई लगी हैं. इसका मतलब हुआ कि चार लोगों पर वार होने वाला है'', मेघा ने घरवालों से कहा.


बिग बॉस 12: सलमान खान के निशाने पर आए श्रीसंत, किया ऐसा हाल


वहीं बात अगर इविक्शन के बारे में करें तो इस हफ्ते दीपिका, दीपक, रोमिल, मेघा और जसलीन बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. ऐसे में वोटिंग के आधार पर इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो सकता है.