रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. इससे पहले शनिवार को भी वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने घरवालों की हरकतों का जमकर हिसाब लिया. लेकिन आज के एपिसोड में सबसे बड़ा धमाका इविक्शन के एलान के वक्त देखने को मिलेगा.
बिग बॉस सीजन 12 अब सेमीफिनाले वीक में एंटर करने वाला है और इस वक्त घर में 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. लेकिन सेमीफिनाले वीक से पहले किसी एक कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस के घर में सफर खत्म होने वाला है. सलमान खान ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में सबसे कम वोट मिलने वाले सदस्य को घर से बाहर जाना ही होगा. सलमान खान की इस बात से साफ हो गया कि रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में नो इविक्शन जैसा कोई ट्विस्ट नहीं आ सकता.
फैमिली वीक के बाद हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया में बिग बॉस ने घरवालों के सामने कुर्बानी टास्क रखा था. सोमी, रोहित और करणवीर के लिए मांगी गई कुर्बानी पूरी नहीं हो पाई थी. जिसके बदले में बिग बॉस ने इन तीनों ही कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते रोहित का सफर बिग बॉस 12 के घर में खत्म हो गया है. शुक्रवार को जब बिग बॉस ने इविक्शन के बारे में सभी कंटेस्टेंट्स की राय मांगी थी तो सबसे ज्यादा रोहित का ही नाम लिया गया था. हालांकि मेकर्स ने रोहित का इविक्शन सबसे कम वोट मिलने के आधार पर ही तय किया है.