फिट रहने के लिए ऐसा क्या कर रही हैं बानी जे?
![फिट रहने के लिए ऐसा क्या कर रही हैं बानी जे? What Bani J Is Doing To Stay Fit फिट रहने के लिए ऐसा क्या कर रही हैं बानी जे?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/28201132/bani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस-10' की एक्स कंटेस्टेंट बानी जे की फिटनेस से हर कोई वाकिफ हैं. अपनी हेल्थ को लेकर हमेशा सजग रहने वाली बानी के बारे में एक बात काफी मशहूर थी कि उन्होंने 'बिग बॉस' में आने के लिए एक स्पेशल डिमांड किया था. उस डिमांड में था कि बिग बॉस के घर में रहने के दौरान उन्हें भरपूर अंडे मुहैया कराए जाएंगे.
बानी फिट रहने के लिए अलग अलग फंडे अपनाती रहती हैं. इस बार बानी का फिटनेस मंत्रा है 'चाइनीज कपिंग थेरेपी', जिसमें वह दर्जनों कप अपने पीठ पर लगवा रखीं हैं. इस कप को पीठ पर लगाने से असह्य पीड़ा होती है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बानी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस चाइनीज कपिंग थेरेपी के बारे में बताते हुए कहा है कि इस थेरेपी से 'नर्क जैसी पीड़ा' होती है.
अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर बानी जे का बिग बॉस का सफर काफी विवादों भरा रहा. बावजूद इसके वह अपने एटिट्यूड के साथ डटीं रहीं. उन्हें बिग बॉस देखने वालों का खास प्यार मिला जिसकी बदौलत वह शो की टॉप फाइनलिस्ट भी रहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)