Shehnaaz gill, प्यार, शादी और लॉकडाउन में जिन्दगी को लेकर क्या सोचते थे Sidharth Shukla, कहीं थी ये दिलचस्प बातें
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोस्ती फैंस को बहुत पसंद थी. फैंस इस जोड़ी को सिडनाज कहते थे, लेकिन शहनाज, प्यार और शादी को लेकर सिद्धार्थ क्यो सोचते थे?

टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने सबकी आंखें नम कर दी हैं. फैंस उनकी हर बात को याद कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के जाने-माने एक्टर थे. कलर्स टीवी के शो 'बालिका वधू' से उन्हें पहचान मिली, लेकिन बिग बॉस 13 ने उनकी किस्मत पलट कर रख दी. रील के मुकाबले रीयल सिद्धार्थ शुक्ला ने उनके दिल को जीत लिया था. इस शो के दौरान शहनाज गिल के साथ उनकी दोस्ती को भी काफी पसंद किया गया था. फैंस उन्हें सिडनाज कहते थे और हमेशा उन्हें एकसाथ देखना चाहते थे. एक साल पहले पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया था कि वो शहनाज, प्यार और शादी को लेकर क्या सोचते थे?
कैसी लड़की से शादी करेंगे
सिद्धार्थ शुक्ला कैसे लड़की से शादी करना चाहते हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा किवो फिलहाल शादी करने के मूड में नहीं हैं.
प्यार को लेकर क्या कहना था
सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि वो प्यार को लेकर ये नहीं सोचते कि कोई कैसा दिखता है और क्या करता है. प्यार का मतलब है किसी शख्स को उसी रूप में स्वीकार करना जैसा वो है
प्यार या करियर
सिद्धार्थ ने इस सवाल का जवाब काफी समझदारी से दिया. उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि मेरा प्यार भी मेरे करियर को प्यार करेगा और मैं भी अपने करियर को प्यार करना चाहता हूं"
खूबसूरती पर क्या सोचते थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने कहा कि अगर कोई बाहरी सुंदरता को खोजने की कोशिश करता है तो परेशानी ये हैं कि ये को बदलती रहती है. कुछ समय बाद कोई और सुंदर लगने लगता है.
शहनाज गिल को लेकर क्या था कहना
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में रहा है. शहनाज गिल को लेकर सिद्धार्थ ने कहा था कि जब आप बिग बॉस के घर में होते हैं तो अलग होते हैं. हम अब भी मिलते हैं. एक दूसरे से बात करते हैं जैसे घर में करते थे. शहनाज गिल से उनकी दूसरी सिर्फ एक कॉल की है.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

