कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार भुवन बाम की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी क्रश और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की तरह नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर इस तस्वीर पर बात करने से खुद को नहीं रोक सकें. जुलाई में ली गई इस तस्वीर में बाम आंखें बंद कर मुस्कुरा रहे हैं और उनकी मुस्कुराने की अदा बिल्कुल आलिया भट्ट जैसी है.
भुवन बाम ने रविवार को अपनी यह तस्वीर ट्विटर पर साझा की. हालांकि यही तस्वीर उन्होंने जुलाई में इंस्टाग्राम पर भी साझा की थी. तस्वीर के कैप्शन में भुवन बाम ने लिखा है, "आलिया, कृपया मेरे साथ कॉफी डेट पर चलो, क्योंकि मैं अपनी क्रश की तरह दिखने लगा हूं."
उनके इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार हमें आलिया की तरह दिखने वाला उनका जुड़वा भाई मिल ही गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं अपने बच्चों को बताऊंगा कि ये (भुवन) दाढ़ी वाले आलिया भट्ट हैं."
मशहूर यूट्यूबर बीबी की वाइंस उर्फ भुवन बाम ने हाल ही में 'अजनबी' सॉन्ग रिलीज किया था तो जिसे लोगों की तरफ से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. उनका यह सॉन्द हिट रहा और ग्लोबल एपल म्यूजिक में भी यह गाना देखते ही देखते तीसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही.
हालांकि, भुवन ने कभी यह नहीं सोचा था कि इस गाने को उनके प्रशंसकों द्वारा इतना पसंद किया जाएगा और अगली सुबह इस गीत को ट्रेंडिंग करते देख वह हैरान रह गए. भुवन का मानना है कि यह उन्हें थोड़ा सा अलग बनाता है, क्योंकि वह एक स्वतंत्र कलाकार हैं और किसी भी लेबल के साथ जुड़कर काम नहीं कर रहे हैं.
भुवन ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "जब मैं गीत रिलीज होने के अगले दिन सुबह उठा, तो मैंने इसे ग्लोबल ऐप्पल म्यूजिक में तीसरे नंबर पर ट्रेंड करते देखा. मैं हक्का-बक्का रह गया, क्योंकि इससे पहले मुझे कभी इस तरह की किसी चीज का अनुभव नहीं हुआ है. यहां तक पहुंचने के लिए लोग बहुत पैसा लगाते हैं, लेकिन मेरे लिए यह बहुत आसानी से हो गया, तो मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने इस कदर प्यार दिखाया."
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: आसिम रियाज को आतंकवादी कहे जाने पर उनके भाई ने दायर किराया केस
बिग बॉस 13: खेसारी लाल यादव को शो से इस तरह बाहर किए जाने का हो रहा है विरोध