बिग बॉस के सीजन-12 में 65 साल के अनूप जलोटा और 28 साल की उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की जोड़ी काफी चर्चा में रही है. जब ये दोनों शो में आए थे तो इनके बीच सब कुछ ठीक था लेकिन तीसरे हफ्ते में ही इनकी तीन साल की रिलेशनशिप में दरार पड़ गई है. बिग बॉस के लिए कहा जाता है, 'ये बिग बॉस है और यहां नाटक बहुत होता है.' अब अनूप और जसलीन के बीच पड़ी ये दरार वाकई में कोई नाटक है या नहीं, इसका पता तो सिर्फ बिग बॉस को है. लेकिन, इस दरार को जसलीन के पिता केसर मथारू ने और बढ़ा दिया है. केसर मथारू, अनूप जलोटा को पसंद नहीं करते हैं, इसीलिए वो बिग बॉस के घर में भी आना चाहते हैं ताकि जसलीन को अनूप से अलग कर सकें.


दरअसल, जसलीन के पिता ने बिग बॉस के प्रोड्यूसर कंपनी Endemol से बात की और कहा कि वो उन्हें घर के अंदर जाने की परमिशन दे ताकि वो अपनी बेटी जसलीन को अनूप जलोटा के साथ रोमांस करने से मना कर सकें. लेकिन, कंपनी ने परमिशन देने से मना कर दिया. अब आप सोच कर देखिए अगर केसर मथारू को परमिशन मिल जाती तो बिग बॉस का माहौल कैसा होता. अनूप जलोटा को बिग बॉस के प्रोड्यूसर को धन्यवाद देना चाहिए कि उनका सामना जसलीन के पिता से नहीं हुआ.


Spotboye को दिए एक इंटरव्यू में केसर मथारू से जब ये पूछा गया कि अगर जसलीन, अनूप से शादी कर लेती हैं तो क्या उन्हें मंजूर होगा? इस सवाल के जवाब में केसर ने कहा, ''समय के साथ-साथ मैं और मेरी पत्नी ने काफी चीजों को स्वीकार किया है लेकिन ये बात हमें मंजूर नहीं है कि जसलीन की शादी अनूप जलोटा से हो.''


जब जसलीन और अनूप जलोटा के रिलेशनशिप के बारे में केसर मथारू के रिश्तेदारों को पता चला तो वे कहते थे कि लड़की को काट के फेंक दो. केसरी बताते हैं कि अब वे ही लोग उन्हें जसलीन को समझाने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि मैं अपनी बेटी को जलोटा से दूर कर दूं. मठारु ने कहा कि अब तो उन्हें भी लगता है कि जसलीन और अनूप जलोटा ने बिग बॉस का टिकट पाने के लिए अपने रिलेशनशिप को उजागर किया था.


अब तो आगे ही पता चल पाएगा कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिलेशनशिप में बिग बॉस में कौम-कौन से ट्विस्ट आते हैं.