'रामायण' के कलाकारों ने हाल ही में एक ई-साहित्य के मंच पर भाग लिया था. सभी जानते हैं कि रामायण धारावाहिक को लॉकडाउन टेलीकास्ट किया गया था और इस धारावाहिक ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. अरुण गोविल, सुनील लाहिड़ी और दीपिका चिखलिया की फैन फॉलोइंग बढ़ गई.
सुनील लाहरी इस बात पर अपनी राय रखते नजक आए कि रामायण में काम करने के बाद उनका जीवन कैसे बदला. ईश्वर की उस छवि के साथ व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ना कैसा था? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुनील ने कहा, "शुरुआत में, निश्चित रूप से थोड़ा हिचकिचाहट भरा था.''
उन्होंने कहा, इस आदत के साथ धीरे-धीरे हम ढल गए. मुझे एक किस्सा याद है कि एक फल की गाड़ी उस जगह ठहरती थी जहां मैं मुंबई में रहता था. उसके पास मेरी एक फोटो थी. वह लोगों को बताता था कि लक्ष्मण यहां से फल लेते हैं और इन फलों को खाकर वह इतने अच्छे और स्वास्थ्य हैं.''
उन्होंने कहा- “मैं दारा जी के बगल में रहता था. कई लोग दारा जी से मिलने आते थे. उनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत थी. जब लोगों को पता चला कि मैं भी वहां रहता हूं, तो मुझे दारजी की फैन फॉलोइंग का बहुत फायदा मिलता. लोग मुझसे मिलने और ऑटोग्राफ लेने के लिए भी आते थे.”
बॉम्बे के बाहर एक घटना को याद करते हुए, सुनील ने कहा, “एक समय में, उन्हें देखने के लिए पांच हजार लोग इकट्ठा हुए थे. मैं चेतन आनंद जी की कार में था. उस जगह से निकलना मुश्किल था. कार को भी काफी नुकसान पहुंचा.''
यहां पढ़ें
TRP Ratings: टीवी की दुनिया में लगातार कमाल कर रहा है बी आर चोपड़ा का शो 'महाभारत'