'आइसक्रीम का दिया लालच और ट्रक ड्राइवर ने कर लिया किडनैप', Actress की दिल दहला देने वाली कहानी
Soundarya Sharma News: सौंदर्या शर्मा को बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस शो में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्म किया था. उन्हें काफी पसंद किया गया.
!['आइसक्रीम का दिया लालच और ट्रक ड्राइवर ने कर लिया किडनैप', Actress की दिल दहला देने वाली कहानी when bigg boss fame soundarya sharma kidnapped by a truck driver shocking revelation 'आइसक्रीम का दिया लालच और ट्रक ड्राइवर ने कर लिया किडनैप', Actress की दिल दहला देने वाली कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/0058187cd42d01d982b1e8d0e7baf4181691412788942587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Soundarya Sharma News: एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा को शो बिग बॉस 16 से फेम मिला था. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. वो थैंक गॉड में कैमियो करती नजर आई थी. लेकिन क्या आपको पता है एक बार एक्ट्रेस का किडनैप हो गया था.
सौंदर्या शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उनका किडनैप हो गया था. एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें किडनैप कर लिया था.
जब सौंदर्या का हुआ किडनैप
सौंदर्या ने कहा,'हमारे यहां एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स है. मैं उससे बाहर आ रही थी. वो ट्रक ड्राइवर डेली देखता था. उसने मुझे आइसक्रीम का लालच दिया और किडनैप कर लिया. तो मेरी सिस्टर को लगा कि मैं कहां हूं. तो उसने देखा कि ये ड्राइवर डेली यहां खड़ा होता था. ये चांस की बात है कि मेरे घरवालों ने पता लगा लिया. ये बहुत पैनिक वाली सिचुएशन थी.'
'मैं बहुत सहासी हूं'
'मैंने पहले इसके बारे में बात नहीं की. इसी वजह से मेरे पेरेंट्स ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गए थे. मैं बहुत सहासी हूं. मैंने ऐसी सिचुएशन से डील किया है.
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है. वो रक्तांचल 2, कंट्री माफिया और कर्म युद्ध में नजर आई थीं. उन्हें पहचान बिग बॉस 16 से ही मिली है. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है.मस्त बरसात,बड़े दिन से,खूबसूरत जैसे म्यूजिक वीडियोज का वो हिस्सा रहीं. सौंदर्या का फैशन स्टेटमेंट भी खबरों में रहता है.
इसके अलावा वो हॉलीवुड की एक फिल्म भी करती दिख सकती हैं. वो कुछ महीनों पहले अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करने के चलते एक्ट्रेस लॉस एंजलिस गई थीं.इतना ही नहीं वो हॉलीवुड के एक नामी फिल्ममेकर से भी मिली थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)