जब स्टेज पर Dipika Chikhlia ने छूए थे अरुण गोविल के पैर, फैंस को दिखाया था राम-सीता का अवतार!
Dipika Chikhlia and Arun Govil News: अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को सीरियल रामायण में देखा गया था. इस शो में वो राम और सीता के रोल में थे. दोनों एक्टर्स को फैंस ने भरपूर प्यार दिया.
![जब स्टेज पर Dipika Chikhlia ने छूए थे अरुण गोविल के पैर, फैंस को दिखाया था राम-सीता का अवतार! when Dipika Chikhlia touch Arun Govil feet in Jhalak Dikhhla Jaa 10 perform ram sita जब स्टेज पर Dipika Chikhlia ने छूए थे अरुण गोविल के पैर, फैंस को दिखाया था राम-सीता का अवतार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/465eaf0406d186411c736fbf7343b9161705567401461587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Chikhlia and Arun Govil News: टीवी के राम और सीता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया हाल ही में अयोध्या पहुंचे. यहां उनका भव्य अंदाज में स्वागत हुआ. दीपिका और अरुण ने शो रामायण में भगवान राम और सीता मां का रोल निभाया था. इसके बाद से फैंस उन्हें खूब प्यार देते हैं. वो जहां भी जाते हैं उनको भगवान की तरह पूजते हैं.
दीपिका और अरुण को पिछले साल दिवाली के मौके पर दीपिका और अरुण को शो झलक दिखाला जा में देखा गया था. यहां उन्होंने राम और सीता बनकर परफॉर्मेंस दी थी. राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर अब दीपिका और अरुण का उस समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका अरुण के पैर छूती हैं. तो अरुण पूछते हैं- ये क्यों? तो दीपिका कहती हैं- मां ने कहा अब आप ही मेरे परमेश्वर हैं.
इस पर अरुण कहते हैं- मां का उपदेश तो सुन लिया अब मेरा सुनोगी. फिर दीपिका कहती हैं- कहिए, मैं तो आपकी दासी हूं. इस पर अरुण कहते हैं- आप मेरी दासी नहीं, मेरी मित्र, साथी बनकर मेरे साथ रहोगी. मेरे हर अच्छे काम में मेरा साथ देना और कभी मुझे पथ भ्रांति हो तो मुझे भटकने से रोकना.
Diwali special episode ko aap nahi kar sakte miss, kyunki Raam aur Sita ki jodi aayegi iss manch dene contestants ko apna aashirwaad. 🙏 🏹
— ColorsTV (@ColorsTV) October 19, 2022
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa har Sat-Sun, raat 8 baje, sirf #Colors par. Anytime on @voot @PypAyurved @LibertyShoesLtd @stingind pic.twitter.com/JHscZlvdal
मालूम हो कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को इन दिनों अयोध्या में हैं. यहां पर वो 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्धाटन के लिए पहुंचे हैं. राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. यहां दीपिका और अरुण के अलावा लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी भी नजर आए. अयोध्या में उनका स्वागत भव्य अंदाज में हुआ है. इस दौरान दीपिका रेड कलर की साड़ी पहने दिखीं. वहीं अरुण और सुनील येलो कलर के कपड़ों में नजर आए.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की भक्ति में डूबे Ravi Kishan, रिलीज हुआ नया गाना, सुनकर झूम उठेगा मन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)