जब नितीश भारद्वाज को इस अवतार में देखकर हेमा मालिनी और रूपा गांगुली नहीं पहचान पाई थीं
'विष्णु पुराण' में नितीश भारद्वाज को देखकर 'महाभारत' में उनकी को-एक्टर रूपा गांगुली और एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी उन्हें नहीं पहचान पाई थीं.
![जब नितीश भारद्वाज को इस अवतार में देखकर हेमा मालिनी और रूपा गांगुली नहीं पहचान पाई थीं When Hema Malini and Roopa Ganguly could not recognize Nitish Bhardwaj in this avatar जब नितीश भारद्वाज को इस अवतार में देखकर हेमा मालिनी और रूपा गांगुली नहीं पहचान पाई थीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25230608/WhatsApp-Image-2020-05-25-at-5.30.01-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में एक्टर नितीश भारद्वाज ने श्री कृष्ण का किरदार अदा किया. नितीश भारद्वाज 'महाभारत' से इतने फेमस हुए कि लोग उन्हें सच में कृष्ण मानने लगे थे. अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह कायम की. 'विष्णु पुराण' में अभिनेता नितीश भगवान विष्णु के कई अवतारों में नजर आए. लेकिन सबसे दिलचस्प बाते ये है कि 'विष्णु पुराण' में नितीश भारद्वाज को देखकर 'महाभारत' में उनकी को-एक्टर रूपा गांगुली और एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी उन्हें नहीं पहचान पाई थीं.
नितीश भारद्वाज ने एक न्यूज एंजेसी से बात करते हुए कहा, ''भगवान परशुराम का सीन शूट होना था और ये एपिसोड उस वक्त तक टीवी पर टेलीकास्ट नहीं हुए थे. मैं 'विष्णु पुराण' के सेट पर तैयार होकर शूट के लिए बैठा था. उस वक्त रूपा गांगुली मुझसे और रवि चोपड़ा से मिलने मुंबई आई हुई थीं. वह सेट पर मेरे पास बैठी थीं और मुझे ही तलाश कर रही थीं. वह मुझे पहचान ही नहीं पाईं.''
नितीश ने आगे बताया कि मैं भी उस समय कुछ नहीं बोला. इसके लगभग आधे घंटे बाद रूपा गांगुली ने रवि चोपड़ा से पूछा तो उन्हें पता चला कि वह मेरे बगल में ही बैठी हैं.
नितीश भारद्वाज ने एक और दिलचस्प किस्से के बारे में याद करते हुए बताया कि एक बार मेरे साथ फ्लाइट में ऐसा हुआ था. एक्टर ने बताया कि मैं फ्लाइट में हेमा मालिनी जी के साथ ट्रैवल कर रहा था. वह मुझसे मेरे निभाए किरदारों के बारे में बात कर रहीं थीं. तभी उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का बड़ा आश्चर्य है कि आखिर कैसे रवि चोपड़ा को ऐसा अभिनेता मिल गया जिसने परशुराम का रोल अदा किया. हेमा जी ने आगे कहा कि उसकी आंखें बिल्कुल तुम्हारी तरह दिखती थीं. हेमा मालिनी भी ये नहीं पहचान पाईं थी कि वो एक्टर मैं ही था. जिसने वह रोल अदा किया था.
ये भी पढ़ें:
सलमान ने लॉन्च किया अपना ग्रूमिंग केयर ब्रांड, फैंस से कहा- 'सैनिटाइजर आ चुके हैं'
ईद के खास मौके पर पनवेल स्थित फार्म हाउस और मुम्बई में कुछ यूं खुशियां बांट रहे हैं सलमान खान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)