Hina Khan Breast Cancer: हिना खान को जिस रात पता चली ब्रेस्ट कैंसर की बात, घर पर खाया गया था मीठा
Hina Khan Breast Cancer: हिना खान को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम फेम मिला था. अब हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वो इस सिचुएशन को हिम्मत के साथ डील कर रही हैं.
Hina Khan Breast Cancer: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस सिचुएशन से बहुत हिम्मत और पॉजिटिव तरीके से डील कर रही हैं. हाल ही में वो शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में नजर आएंगी. शो के कई प्रोमो सामने आ गए हैं. हिना ने बताया कि इस शो पर आने से पहले वो अपना रेडिएशन सेशन लेकर आई हैं.
जब हिना को पता चली कैंसर की बात
इसके अलावा हिना ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो इस सिचुएशन से उन्होंने कैसे हैंडल किया. शो का प्रोमो सामने आया है. इसमें गीता मां हिना से पूछती हैं कि आपकी स्टोरी बहुत इंस्पायर करती है. लेकिन कोई तो मोमेंट होगा जहां पर आपको लगा कि मुझे इस तरह से अपनी बीमारी ठीक करनी है.
तो हिना ने बताया, 'जिस रात मुझे पता चला, मेरे पार्टनर घर आए. मेरे डॉक्टर ने बताया कि ये दिक्कत है. रिपोर्ट पॉजिटिव है.' ये सुनकर मलाइका अरोड़ा परेशान हो गईं. उनके चेहरे पर उदासी साफ दिखी.
View this post on Instagram
ऐसे हिना ने खुद को संभाला
आगे हिना ने बताया, '10 मिनट के बाद मैंने ऊपर देखा और मुझे याद है कि 10 मिनट पहले मैंने अपने भाई से कहा था कि पता नहीं आज मुझे फालूदा खाने का मन कर रहा है. तो कहीं न कहीं मुझे क्लिक हुआ कि घर में मीठा आया है, अच्छा ही होगा हिना. इसे पॉजिटिवली लो. तो मैंने उन्हें कहा लेकर आओ. सब अच्छा होगा.'
फिर हर्ष कहते हैं कि हिना ने शो में एक गाना गाया था लग जा गले क्या आप यहां गाएंगी. तो हिना ने कहा- चलो गा देती हूं. इसके बाद हिना ने गाना गाया. इसके बाद सभी हिना को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं और ताली बजाते हैं.
ये भी पढ़ें- Fateh Advance Booking: पहले दिन ऐसा होने वाला है सोनू सूद-जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म का हाल, बिके सिर्फ इतने टिकट्स