When Karan Johar Met Madhuri Dixit On Jhalak Dikhhla Jaa Sets: करण जौहर (Karan Johar) एंटरटेनमेंट से जुड़े हर प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. फिर चाहे वो बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा. डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) में जज के तौर पर फिर से उनकी वापसी होने जा रही है. इसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि एक बार फिर उन्हें सेट पर माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) का साथ मिल गया है.
करण का कहना है कि वह अपने काम के सबसे बड़े आलोचक हैं और कभी अपने काम से संतुष्ट नहीं होते. उन्होंने कहा, "मैं अपने काम से कभी संतुष्ट नहीं होता और अक्सर दूसरे मुझसे कहते हैं कि यह अच्छा था, मगर मुझे लगता है कि मैं और बेहतर कर सकता था. मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक हूं."
करण पांच साल के अंतराल के बाद माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही के साथ जज के रूप में 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में वापस आ गए हैं. शो के लॉन्च के दौरान उन्होंने आईएएनएस के साथ साझा किया कि दर्शकों के लिए नए सीजन में क्या खास है.
पुनर्मिलन जैसा था माधुरी के साथ सेट पर मिलना
करण ने कहा, "यह एक रियलिटी शो था, जिसे मैंने 2012 में किया था. मैंने इसे पांच साल तक जज किया. अब यह पांच साल बाद आ रहा है और निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि शो को वापस लाने की मांग है. इसलिए माधुरी और मैं साथ आए और इस बार शो में एक नया मोड़ है, क्योंकि नोरा है और यह इस बार बहुत ही रोमांचक होने वाला है. जब मैं माधुरी से सेट पर पहली बार मिला तो वह एक पुनर्मिलन जैसा था."
करण ने इस बारे में भी बात की कि इस सीजन में दर्शकों को शो में क्या नया देखने को मिलने वाला है. उन्होंने कहा, "इस बार जिस तरह की प्रतिभाएं हैं, वैसी पिछले सीजन में कभी नहीं थीं. वे सभी बिल्कुल तैयार हैं और सभी 12 प्रतियोगी प्रशिक्षित नर्तकियों की तरह दिखती हैं. पहले 'झलक' में गैर-नर्तक से नर्तक तक होते थे, मगर अब जोरावर जो एक गैर-नर्तक है, को छोड़कर सभी प्रशिक्षित नर्तक हैं.''
करण (Karan Johar) ने उन मापदंडों को भी साझा किया, जिनके द्वारा वह प्रतिभा को आंकते हैं. उन्होंने कहा, "मेरे लिए तीन कारक हैं- आपके प्रदर्शन में दक्षता, ऊर्जा और जिस तरह से आप अपने नृत्य और पूरे प्रदर्शन की अवधारणा के साथ दूसरों को महसूस कराते हैं, मैं प्रतिभा को देखते हुए इन सभी को देखता हूं."
यह भी पढ़ें: Sonali Phogat से लेकर सुशांत सिंह और श्रीदेवी तक...इन सितारों की मौत पर उठे गंभीर सवाल
यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: दूसरे दिन लाइगर की कमाई में भारी गिरावट, सलमान खान ने बदला फिल्म का नाम