टीवी का फेमस The Kapil Sharma Show की टीआरपी सातवें आसमान पर है. शो में हर हफ्ते सेलेब्स अपने ग्लैमरस का तड़का लगा रहे हैं. वहीं कपिल भी अक्सर इनके ही रंग में रंगे हुए नजर आते है. लेकिन इस बार का एपिसोड क्रिकेट लवर्स के लिए बेहद ही खास होने वाला है. बता दें कि शो में इस हफ्ते हंसी के ठहाके लगाने के लिए Virender Sehwag और Mohammad Kaif आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.


कपिल के शो में पहुंचे वीरेंद्र-मोहम्मद


इस नए प्रोमो के वीडियो में कपिल हमेशा की तरह वीरेंद्र पाजी के साथ मस्ती करते हुए और उनसे कुछ मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में कपिल वीरेंद्र से पूछते है कि उनका लॉकडाउन कैसा रहा,जिसपर वीरेंद्र की हाजिरजवाबी सभी को गुदगुदाने पर मजबूर कर देती है.



मैं नजफगढ़ का नवाब हूं - सहवाग


दरअसल वीडियो में कपिल सहवाग से पूछते हैं कि, पाजी लॉकडाउन में डोमेस्टिक हेल्प नहीं थी, कुछ तो करना ही पड़ा होगा आपको? इसपर वीरेंद्र हंसते हुए कहते हैं कि, यार, मैं नजफगढ़ का नवाब हूं, मैं काम करूंगा?


सचिन ड्रेसिंग रूम इस तरह करवाते थे सहवाग को चुप


इसके बाद कपिल ऑडियंस को बताते है कि, वीरू पाजी जब ड्रेसिंग रूम में होते थे तब हंसी-मजाक करते रहते थे तो सचिन सर इनको केले उठाकर दे देते थे कि जब तक केले खाएंगे, थोड़ी देर तो तो चुप रहेंगे. अगर आपको लाइफ में ऐसे किसी को केला खाने को देना हो तो किसको देंगे आप? इसपर वीरेंद्र सहवाग कपिल को ही केला देते है और कहते हैं कि वो केला उन्हें कपिल वापस कर दें क्योंकि अगर वो चुप हो गए तो शो बंद हो जाएगा.


लव मैरिज को लेकर मोहम्मद से पूछा ये सवाल


वहीं इसके बाद कपिल मोहम्मद कैफ की तरफ आते हुए पूछते हैं कि, जितने भी क्रिकेटर्स हैं, उन सभी की ज्यादातर लव मैरिज हुई है. तो आप ये बताइए कि, ये बाहर फिल्डिंग करने का टाइम कब मिल जाता है आपको? आप अच्छे फिल्डर हैं इसलिए पूछ रहा हूं. इस बात पर मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग की जोर-जोर से हंसने लगते हैं. प्रोमो में कपिल ने ये भी कहते हैं कि, हेलमेट पहले आया और गार्ड बाद में. फिर सहवाग ने उसे सही किया और कहा, उस समय जनसंख्या कम थी ना दुनिया की, इसलिए गार्ड पहले बने है.


ये भी पढ़ें-


Gulshan Grover Birthday: स्कूल की फीस भरने के लिए Gushan Grover ने कोठियों में बेचा सामान, आज बन गए हैं करोड़ों के मालिक, जानिए उनकी Net Worth


बॉयफ्रेंड Varun Sood पर जान छिड़कती हैं Divya Agarwal, एक्ट्रेस ने शादी के प्लान का खुलासा किया