Kaun Banega Crorepati Winner: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन के साथ वापसी कर ली हैं. बिग बी फिल्मों के अलावा टीवी पर भी अपने फैंस के लिए सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' शो लेकर आते हैं. रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लंबे समय से दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको शो के एक ऐसे विनर के बारे में बताएंगे जिसने 5 करोड़ रुपए जीते, लेकिन इसके बावजूद वह कंगाल हो गए थे. 


केबीसी में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले बने थे पहले कंटेस्टेंट


हम बात कर रहे हैं साल 2011 में 'कौन बनेगा करोड़पति 5' में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले सुशील कुमार की. जी हां केबीसी के विनर बिहार के सुशील कुमार तो आपको याद ही होंगे. इन्होंने 'केबीसी 5' में 5 करोड़ रुपए की रकम जीतकर अपने नाम की थी इसके बाद सुशील हर घर में पॉपुलर हो गए थे. सुशील कुमार केबीसी में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने थे. 


सिगरेट-शराब की लगी थी लत


सुशील कुमार ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम जीती थी, जिससे उनकी लाइफ बदल सकती थी, हालांकि ये साल 2020 की बात है जब उन्होंने फेसबुक पर दुनिया के साथ शेयर किया कि कैसे उन्होंने पैसे अपने सारे पैसे बर्बाद कर दिए और वह नशे की लत में पड़ गए और इतना पैसा जीतने के बाद लोगों ने उन्हें धोखा दिया. उनके फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'केबीसी के बाद मैं एक महीने में लगभग 50 हजार कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था. इसकी वजह से कई बार लोगों ने मुझे धोखा दिया. जिसके बारे में मुझे बाद में दान देने के बाद पता चला.'






पोस्ट में उन्होंने बताया कि, 'मेरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते धीरे-धीरे खराब होते जा रहे थे. वह अक्सर कहती थी कि मुझे सही और गलत लोगों के बीच अंतर करना नहीं आता है. हम अक्सर इस पर झगड़ते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वह शराब और धुम्रपान के आदि भी हो गए थे. अपनी फिल्मी कहानी का खुलासा करते हुए बताया कि एक दिन वह टहल रहे थे तभी एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार ने उन्हें बुलाया. इसके बाद किसी बात से चिढ़ने की वजह से रिपोर्टर को सुशील ने खीझकर कह दिया कि उनके सारे पैसे खत्म हो गए और अब वह गाय पालकर ही दूध बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं. 


कंगाल होने की खबर थी महज अफवाह


इस बात को सही मानकर खबर बना दी, इसके बाद अफवाह फैल गई कि सुशील कुमार करोड़पति बनकर भी कंगाल हो गए हैं. इसके तुरंत बाद, जिन लोगों से मैं घिरा हुआ था, उन्होंने खुद को किनारे कर लिया. मुझे कार्यक्रमों में इनवाइट नहीं किया गया और तभी मुझे ये सोचने का समय मिला कि मुझे आगे क्या करना चाहिए. हकीकत ये थी कि सुशील कुमार कंगाल नहीं हुए थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनकी स्थिति बहुत अच्छी है. बता दें कि असल में केबीसी में टैक्स काटने के बाद सुशील कुमार को 3.50 करोड़ रुपए ही मिले थे. 






सुशील कुमार का साल 2023 में चयन मनोविज्ञान विषय के सरकारी शिक्षक के तौर पर हुआ था. पढ़ाने के अलावा सुशील वृक्षारोपण के अभियान चला रहे हैं. बता दें कि केबीसी में सुशील कुमार से बिग बी ने 5 करोड़ के लिए आखिरी सवाल ये पूछा था-  18 अक्टूबर 1868 को किस औपनिवेशिक शक्ति ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार अंग्रेजों को बेचकर भारत में अपनी भागीदारी समाप्त कर दी?


ऑप्शन-



  • A. बेल्जियम

  • B. इटली

  • C. डेनमार्क 

  • D. फ्रांस 


सुशील कुमार ने इस सवाल का जवाब पूरा लॉजिक लगाकर ऑप्‍शन-सी यानी डेनमार्क बताया था, जो कि एकदम सही निकला था. अमिताभ बच्चन ने भी सुशील कुमार के चतुराई और समझदारी को देखकर उन्हें असली 'स्‍लमडॉग मिलेनियर' बोल दिया था. 


 


यह भी पढ़ें:  KBC 16: महाभारत से जुड़े 25 लाख के इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट की सुई, क्या आप जानते हैं सही जवाब?