जब कृष्णा अभिषेक ने बातों-बातों में कपिल शर्मा को कह दी थी ऐसी बात, सुनकर हर कोई रह गया था दंग!
द कपिल शर्मा शो में अक्सर कृष्णा अभिषेक को सपना बन गेस्ट्स को एंटरटेन करते हुए देखा जाता है. एक एपिसोड में सपना बन बातों-बातों में कृष्णा ने कपिल शर्मा की तारीफ कर दी थी.
![जब कृष्णा अभिषेक ने बातों-बातों में कपिल शर्मा को कह दी थी ऐसी बात, सुनकर हर कोई रह गया था दंग! When Krushna Abhishek says If Kapil Sharma Will Not A Part Of The Show No One Can Exist जब कृष्णा अभिषेक ने बातों-बातों में कपिल शर्मा को कह दी थी ऐसी बात, सुनकर हर कोई रह गया था दंग!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/67efe0e18d9bc0d793024e978b583bb4_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडियन कपिल शर्मा के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में जब भोजपुरी स्टार्स रवि किशन, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी बतौर गेस्ट पहुंचे थे, तो उस शो में चार-चांद लग गए थे. इस दौरान शो के तमाम कास्ट मस्ती करते हुए और हंसी मजाक देखे गए. इस पल का गेस्ट्स ने भी भरपूर तरीके से तुफ्त उठाया था. उन लोगों ने भी कास्ट को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया. शो में हर कोई एक दूसरे की टांग खिचांई करते दिखाई दे रहा था. इसी दौरान बातों-बातों में ही कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा की तारीफ भी कर दी.
शो के वायरल हो रहे वीडियो में पहले कृष्णा अभिषेक की एंट्री देखने को मिलती है. वो भोजपुरी सॉन्ग पर रवि किशन के संग डांस करते हुए दिखाई देते हैं. डांस करने के बाद दोनों एक दूसरे के गले लग जाते हैं. उसके बाद हमेशा की तरह ही कृष्णा इस बार भी जोक्स क्रैक करते हुए नजर आते हैं. जिसे सुन गेस्ट हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. भोजपुरी एक्टर और सिंगर निरहुआ से कृष्णा कहते हैं 'ये निरहुआ हैं और मैं मिरहुआ'. इस पर कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं मिरहुआ कैसे, तो कृष्णा इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं कि वो इस शो के हर एपिसोड में रहते हैं.
View this post on Instagram
अर्चना पूरन सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं ये भी रहती हैं. कपिल को भी कहते हैं ये भी रहते हैं. फिर आगे कृष्णा कहते हैं- शो का कोई भी कास्ट यहां नहीं रहेगा, अगर कपिल यहां ना हो. कृष्णा की इस बात को सुनने के बाद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है. कृष्णा के अलावा चंदू ने भी शो में मौजूद गेस्ट्स के संग अपने अंदाज में खूब मस्ती की. बता दें इस एपिसोड में मनोज तिवारी भी नजर आने वाले थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शामिल नहीं हो पाए.
ये भी पढ़ें:- इस एक्टर से झगड़े में फूट गई थी जीनत अमान की आंख, दो शादियां करने के बाद भी अकेली रह गईं थीं एक्ट्रेस
ये भी पढ़ें:-कम उम्र में ही कंगना रनौत ने बॉलीवुड में जमा दिए थे कदम, अब इतने करोड़ की संपत्ति की हैं मालकिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)