Parmeet Singh-Archana Puran Singh Bunglow: बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आ रही हैं. वो शो में जज बनी नजर आती हैं. साथ ही उन्होंने अब व्लॉगिंग भी शुरू कर दी है. वो वो व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताती रहती हैं. अर्चना ने कई फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है. वो भी बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स की तरह मुंबई के पॉश एरिया मड आईलैंड में रहती हैं. अब उनके वहां पर एक नहीं बल्कि तीन बंगले हैं. शुरुआत में अर्चना के पति परमीत सेठी बंगला खरीदने के खिलाफ थे और उन्होंने एक्ट्रेस को तलाक देने की धमकी तक दे डाली थी.
अर्चना पूरन सिंह ने अपने बंगले के बारे में एक खुलासा किया है. कैसे उन्होंने पति परमीत से लड़कर ये घर लिया था. अर्चना ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में इस बारे में बात की.
बंगला लेना चाहती थीं अर्चना
अर्चना ने भारती से कहा- 'मुझे बहुत सस्ती डील मिल गई थी जिसकी वजह से मैंने वो बंगला खरीदा. परमीत उन लोगों में से हैं जो बॉम्बे के बाकी लोगों की तरह फ्लैट में रहते थे और मैं उन लोगों में से हूं जो देहरादून में बंगले में रहती थीं. छोटे शहरों में आपके बड़े घर होते हैं. मैं इस बात को लेकर क्लियर थी... मैं ऐसे थी कि अगर मुझे बंगला लेना है तो ये 3 कमरों का नहीं होगा. वो बंगला भी नहीं होगा अगर उसमें 6-7 कमरे भी नहीं होंगे.'
मैं तलाक दे दूंगा
अर्चना ने आगे कहा- 'परमीत ने मुझसे कहा कि अगर तुम एक बंगला खरीदना चाहती हो तो ठीक है. वो मुझे परमिशन दे रहे थे. अगर तुम दो बंगले खरीद रही हो तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगा.' मैंने कहा- 'मुझे नहीं परवाह, तुम मुझे तलाक दो या नहीं, मैं बंगला खरीद रही हूं.' जब उन्हें दिखा की मैं बहुत सीरियस हूं तो उन्होंने कहा- 'ओके फाइन ले लो.'
परमीत ने कहा- 'मैं वास्तव में शुरू में इसके खिलाफ था. आखिरकार, जब मैंने इसे डिजाइन करना शुरू किया, तो मुझे यह पसंद आने लगा. इसमें जो बात और भी खास थी वह यह कि काम से घर वापस लौटते समय ड्राइव करना बहुत ही पीसफुल और रिलैक्सिंग था. मैंने खुद से सोचा- मैं इसे हर दिन कर सकता हूं, न कि केवल वीकेंड पर.