Prachi Desai New: प्राची देसाई ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. लेकिन एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री में काफी नेपोटिज्म है. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि स्टारकिड्स को फ्लॉप होने के बाद भी काफी फिल्में मिलती हैं.
कैसी मिली थी फिल्में?
अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए प्राची ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अभिषेक कपूर की रॉक ऑन के लिए बहुत आभारी हूं. तब मैं बहुत यंग थी और उस वक्त इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा फ्रेंड्स भी नहीं थे. मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे उस वक्त सीरियली लेता था क्योंकि हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि मैं वन फिल्म वंडर हूं. थैंकफुली, डेब्यू के बाद मुझे वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई और फिर बोल बच्चन मिली.'
एक्ट्रेस ने किया स्ट्रगल
इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर उन्होंने कहा था, 'लेकिन मुझे हमेशा स्ट्रगल करना पड़ा. क्योंकि मैं इंडस्ट्री की किड नहीं थी. आउटसाइडर उतने अच्छे से फिट नहीं हो पाते हैं जितने अच्छे से स्टार किड्स हो जाते हैं. हम आउटसाइडर्स को उतने चांसेस नहीं मिल पाते हैं. बड़ी फिल्म पाना बहुत रेयर है. लेकिन स्टार्स किड्स को प्लेटर पर फिल्म ऑफर होती हैं, जबकि ज्यादातर समय उनकी फिल्में फ्लॉप होती रहती हैं! पूरे सम्मान के साथ, मुझे लगता है कि मैं ईमानदारी से कहती हूं कि आउटसाइडर के लिए ये हमेशा मुश्किल होता है.'
इन फिल्मों में दिखीं एक्ट्रेस
बता दें कि प्राची ने रॉक ऑन, लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, पुलिसगिरी, आई मी और मैं, एक विलेन, अजहर, फॉरेंसिक, Silence... Can You Hear It? जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने कसम से, कसौटी जिंदगी की, झलक दिखला जा 2, नागिन, Dhootha जैसे शोज किए हैं.
ये भी पढ़ें- Malaika Arora के पिता के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंचे सलमान खान? जानें- वजह