Ragini Khanna Talk About Govinda: एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने जब टीवी की दुनिया में पहली बार कदम रखा था तब उनका चुलबुला फेस और उनके कर्ली बाल फैंस को बहुत पसंद आए थे. टीवी शो राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी में रागिनी खन्ना नजर आई थीं. इस शो से एक्ट्रेस ने टीवी में डेब्यू किया था. इस शो के बाद रागिनी ने एक के बाद एक कई टीवी शोज में काम किया -देख इंडिया देख, दस का दम, ससुराल गेंदा फूल, झलक दिखला जा 4, एक्ट्रेस डेली सोप से लेकर रिएलिटी शोज और डांस शोज में भी दिखाई दीं. 


जब भड़क गई थीं रागिनी!


अपने दम पर कई शोज पर काम कर चुकीं एक्ट्रेस रागिनी ने आज एक मुकाम हासिल कर लिया है, सोशल मीडिया पर उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में एक बार रागिनी ने एक स्टेटमेंट दिया था. उन्होंने कहा था-अगर लोगों को लगता है कि उनके मामा की वजह से उन्हें काम मिलता है तो उन लोगों को रागिनी पर कुछ रिसर्च करनी चाहिए.






आखिर क्यों कहा था रागिनी ने ऐसा, आइए जानते हैं


दरअसल, कई बार रागिनी ने अपने लिए सुना था कि वे तो गोविंदा की भांजी हैं, तो उन्हें तो टीवी पर आसानी से मौका मिल गया होगा. इस पर एक्ट्रेस ने एक टीवी चैट शो पर बताया था कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में जमें रहने के लिए काफी मेहनत की है. उन्हें बड़ी मुश्किलों से काम मिलता था, न की इसलिए कि वे गोविंदा की भांजी थीं. 


राजीव खंडेलवाल के जज्बात चैट शो पर रागिनी ने कहा था- 'लोग बड़ी आसानी से कह देते हैं कि मैं गोविंदा की भांजी हूं, तो मेरे लिए तो आसानी रही होगी. इंडस्ट्री में मेरा रास्ता साफ होगा. ये सच नहीं है. उन्होंने बहुत मेहनत की है तभी वे वहां पहुंचे हैं जहां आज हैं. मैंने तो उनका आधा भी नहीं किया. मैंने उनके बारे में उस वक्त के बारे में सुना है जब वे विरार से जुहू ऑडिशन देने आते थे. उन्होंने तो कभी अपने बच्चों के लिए फेवर नहीं मांगा.'  


गोविंदा की भांजी होने के बावजूद किया स्ट्रग्ल
रागिनी ने आगे कहा था- 'अगर लोगों को लगता है कि मुझे गोविंदा मामा की वजह से काम मिला है तो उन्हें मेरे बारे में रिसर्च करनी चाहिए. मैंने अपने टार्गेट  को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की है. गोविंदा की भांजी बनने के अलावा मैंने इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया है. बिलकुल उनकी तरह जैसे उन्होंने अपने समय में किया था.'


ये भी पढ़ें: Vaibhavi Upadhyaya की नर्मदा नदी में विसर्जित होंगी अस्थियां, गुजरात जाएंगा परिवार