Raveena Tandon Weight: जब सलमान खान ने रवीना टंडन के वजन को लेकर किया था कमेंट, पूछ लिया था ऐसा सवाल, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Raveena Tandon Weight: रवीना टंडन को बिग बॉस 18 में देखा गया. यहां वो बेटी राशा की फिल्म प्रमोशन के लिए आई थीं. रवीना ने सलमान खान संग खूब मस्ती की.
Raveena Tandon Weight: बिग बॉस 18 काफी चर्चा में बना हुआ है. शो अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है. वीकेंड का वार में रवीना टंडन स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचीं. यहां वो अपनी बेटी राशा थडानी की फिल्म आजाद के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. राशा और अमान देवगन भी उनके साथ नजर आए. सभी ने सलमान खान के साथ एंजॉय किया. कुछ गेम्स भी खेले. सलमान संग बातचीत में रवीना ने बताया कि एक बार दबंग खान ने उनके वजन को लेकर कमेंट किया था.
सलमान ने किया था वजन को लेकर कमेंट
स्टेज पर राशा और अमान देवगन आते हैं. फिर सलमान राशा से मस्ती करते हुए कहते हैं कि आपकी बड़ी बहन को बुलाते हैं. रवीना टंडन स्टेज पर आती हैं और सलमान से मिलती हैं. फिर सलमान कहते हैं कि शो की टीम ने उन्हें कुछ पुरानी फोटोज दिखाई हैं शुरुआती दिनों की. पहली पिक्चर देखने के बाद रवीना सरप्राइज हो जाती हैं. फोटोशूट में सलमान खान रवीना को अपनी पीठ पर उठाए हुए थे. ये फोटो देखते हुए रवीना याद करती हैं कि सलमान ने उस वक्त उनसे वजन को लेकर क्या कहा ता.
रवीना ने कहा कि सलमान ने पूछा था, 'तुम्हारा वजन कितना है?' ये सुनकर राशा और अमान भी हंसने लगते हैं. आगे रवीना ने कहा, 'उस वक्त मैं काफी मोटी थी.' दूसरी फोटो में रवीना और सलमान साथ में डांस कर रहे थे. उस फोटो के बारे में रवीना ने कहा कि ये शो साउथ अफ्रीका में हुआ था.
रवीना ने कहा कि जैसे ही फ्लाइट टेक ऑफ करती है सलमान सो जाते थे. उस वक्त इंस्टाग्राम नहीं था, वरना में फोटो लेकर पूरे इंस्टाग्राम पर डाल देती.
बता दें कि रवीना की बेटी राशा की फिल्म आजाद 17 जनवरी को रिलीज होगी. राशा का एक गाना 'उई अम्मा' काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Game Changer Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'गेम चेंजर', दूसरे दिन ही घटी फिल्म की कमाई