जब सलमान खान कहेंगे 'दस का दम' को 'हां', तब क्या होगा बिग बॉस का?
![जब सलमान खान कहेंगे 'दस का दम' को 'हां', तब क्या होगा बिग बॉस का? When Salman Khan Will Say Dus Ka Dum To Yes Then What Will Happen To Big Boss जब सलमान खान कहेंगे 'दस का दम' को 'हां', तब क्या होगा बिग बॉस का?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/06125458/salman-khan-story_650_122714112542.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शो 'दस का दम' के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर लौटेगें? ऐसी अफवाहें हैं कि बहुत जल्द सलमान इस शो के लिए अपनी मंजूरी भी देने वाले हैं!
बहरहाल, अगर ऐसा होता है तो कलर्स टीवी को एक बड़े शो (बिग बॉस) के होस्ट का बड़ा नुकसान होगा. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो सलमान खान 'बिग बॉस' के सीजन 11 की मेजबानी नहीं कर पाएंगे. सलमान पिछले सात सालों से इस रियलिटी शो को होस्ट करते आएं हैं और कलर्स टीवी का एक बड़ा चेहरा हैं.
एक एंटरटेंमेंट पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, "सोनी पिछले दो सालों से 'दस का दम' को रीलॉन्च करने का मन बना रहा है, लेकिन चैनल इस साल किसी भी कीमत पर ऐसा करेगा."
हालांकि, शो का वक्त अभी तक तय नहीं किया गया है लेकिन ऐसी भी अटकलें हैं कि अब 'दस का दम' शो से कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करने का मन बनाया जा रहा है!
एंटरटेंमेंट पोर्टल के सोर्स ने कहा, "16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे प्लेन में हुआ सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा का झगड़ा, जाहिर तौर पर कपिल की पॉपुलरिटी में गिरावट का एक कारण है. गिरती टीआरपी की वजह से सोनी टीवी कपिल शर्मा के शो को 'दस का दम' से रिप्लेस करना चाहता है."
'दस का दम', 'बिग बॉस', सोनी टीवी, कलर्स टीवी, कपिल शर्मा और सलमान खान से जुड़े इन मसलों का हल आने दिनों में साफ हो जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)