नई दिल्ली: सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल देश में सबसे पहले और सबसे मशहूर सिंगिंग शो में से एक है. इस शो में आने वाले कई गायकों को बाद में फिल्मों में भी गाने का मौका मिला. इस शो को जज कर चुकी मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ कभी इसी शो में कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. हालांकि वो शो नहीं जीत पाई थीं औरव टॉप 8 में एलिमिनेट हो गई थीं. उस वक्त जजेस और ऑडियंस को संदीप आचार्य की आवाज़ ज्यादा पसंद आई थी.


आपको बता दें कि संदीप आचार्य ने साल 2006 में इंडियन आइडल सीज़न 2 का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि 29 साल की उम्र में साल 2013 में उनका निधन हो गया था. वो जॉन्डिस से पीड़ीत थे और करीब 15 दिनों तक गुड़गांव के एक अस्पताल में इलाज कराने के बाद उनका निधन हुआ था.



संदीप राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले थे. संदीप ने सिर्फ 22 साल की उम्र में ही इंडियन आइडल 2 का खिताब अपने नाम किया था. जब संदीप की मौत हुई थी तो उनकी शादी हो चुकी थी और उनकी एक महीने की एक बच्ची भी थी. बता दें कि संदीप एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी थी. पहले बीकानेर में ही उनका इलाज हुआ. बाद में उन्हें गुड़गावं के मेदांता अस्पताल भेजा गया था.


गौरतलब है कि इस तरह अचानक संदीप के गुज़र जाने से उस वक्त शो के जज रहे फराह खान, सोनू निगम और अनु मलिक को काफी गहरा झटका लगा था. उनके साथी कंटेस्टेंट इस खबर से सदमे में थे.


ये भी पढ़ें:
COVID-19: ठीक होकर घर लौटीं कनिका कपूर को पुलिस का नोटिस, लापरवाही के लिए दर्ज है केस 

अपने गंजेपन को लेकर पारस छाबड़ा का जवाब- 'विग पहनता हूं, लेकिन कोई अफसोस नहीं'