Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा 11 में अपने डांस का तकड़ा लगा रहे हैं. शोएब ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर फिनाले में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. शोएब झलक दिखला जा के फाइनलिस्ट बन गए हैं. वहीं, उनके फिनाले में पहुंचे पर उनका परिवार बेहद खुश है और उनके लिए जमकर वोट अपील कर रहा है. इस बीच एक्टर की वाइफ दीपिका कक्कड़ ने भी अपने लेटेस्ट व्लॉग में एक्टर के लिए वोट अपील की है. साथ ही इस दौरान उन्होंने शोएब के स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया है.
वोट अपील करते हुए दीपिका को याद आए शोएब के स्ट्रगल डेज
दीपिका कक्कड़ एक्टिंग से दूर हैं लेकिन वो अपने व्लॉग के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है. इस व्लॉग में दीपिका ने अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर शोएब के लिए वोट अपील की है. इस दौरान एक्ट्रेस ने शोएब के उस फेज को याद किया है जब उन्होंने बतोर एक्टर अपना कॉन्फिडेंस खो दिया था.
दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया कि- जब शोएब ने व्लॉगिंग करनी नहीं शुरू की तब एक दौर ऐसा आया था जब उन्होंने एक एक्टर होने के नाते अपना कॉन्फिडेंस खो दिया था. वो टूट गए थे.
दीपिका ने आगे बताया कि वो शोएब चाहे कितनी भी कोशिश कर लें,लेकिन वो अपने प्रोफेशनल करियर में वो हासिल नहीं कर पाए जो वो चाहते थे. इसी वजह से उनका मनोबल टूट गया था. लेकिन इतनी कठिनाइयों के बाद भी शोएब ने कभी हार नहीं मानी है. उम्मीद है कि एक दिन आएगा जब उनकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी.
पूरी फैमिली ने की शोएब की लिए वोट अपील
आगे इस व्लॉग में दीपिका ने शोएब को झलक का विनर बनाने के लिए फैंस से उन्हें खूब सारे वोट करने की अपील की. इसके बाद दीपिका की मम्मी, शोएब की मम्मी, नानी, मासी, कजिन, बहन और बहनोई समेत पूरे परिवार ने शोएब के लिए फैंस से वोट अपील की है.
इस दिन होगा झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले
बता दें कि, झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को होने जा रहा है. शोएब इब्राहिम के साथ ही मनीषा रानी, धनाश्री वर्मा, श्रीरामचंद और अद्रिजा सिंह शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट बन गए हैं. वहीं, शिव ठाकरे इस हफ्ते एलिमिनेट हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: फिनाले से पहले शिव ठाकरे के एलिमिनेशन पर भड़के फैंस, मेकर्स को लगाई लताड़