Shweta Tiwari Personal Life: 'श्वेता तिवारी ने मुझे डंडे से मारा', जब एक्स हसबैंड ने लगाए थे कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस पर ये आरोप
Shweta Tiwari Personal Life: श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं. उनकी एक बेटी पलक तिवारी और एक बेटा रेयांश कोहली है. श्वेता की दूसरी शादी अभिनव कोहली संग हुई थी.
Shweta Tiwari Personal Life: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. श्वेता तिवारी ने दो शादियां की और दोनों ही शादी चली नहीं. श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी और दूसरी शादी अभिनव कोहली से. श्वेता ने दोनों पतियों पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.
श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक लेने के कुछ समय बाद अभिनव कोहली संग शादी की थी. दोनों को इस शादी से एक बेटा भी है. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे. श्वेता ने अभिनव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. हालांकि, बाद में अभिनव कोहली ने भी अपनी सफाई दी थी और उल्टा श्वेता पर ही इल्जाम लगाए थे.
View this post on Instagram
अभिनव कोहली ने लगाए थे ये आरोप
अभिनव कोहली ने कहा था, 'मैंने कभी भी श्वेता को नहीं पीटा था, जिसका जिक्र पलक ने अपने ओपन लेटर में किया था. मैंने उस थप्पड़ के लिए दोनों से माफी भी मांग ली थी. ये सब श्वेता तिवारी की फैलाई हुई कंफ्यूजन है. ताकि ये साबित हो सके कि मैंने घरेलू हिंसा की है. लेकिन ये सच नहीं है. मैंने कभी भी महिलाओं को नहीं पीटा है.'
आगे उन्होंने कहा था, 'बल्कि उसके दावों के उलट श्वेता ने ही मुझे डंडे से मारा था. श्वेता कहती भी हैं कि मैं भड़क जाता हूं, लेकिन मैंने किसी नहीं मारा है. लेकिन श्वेता ने मुझे मारा है और जब उसने ऐसा किया तो कोई नहीं आया क्योंकि मैं मीडिया में नहीं गया और न ही बच्चे का साथ भागा जो कि उसने किया. श्वेता ने मुझे मारा. अपनी बेटी का इस्तेमाल किया और मुझ पर गलत आरोप लगाए. दुनिया के सामने मेरी गलत इमेज बनाई.'
ये भी पढ़ें- अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, विदेश में बेस्टफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ घूमती आईं नजर