Ramanand Sagar Ramayan Retelecast: दर्शकों की मांग पर रामानंद सागर की रामायण फिर से टीवी पर प्रसारित की जा रही है. फिल्म 'आदिपुरुष' को मिली आलोचनाओं के बाद दर्शक पुरानी रामायण को देखकर आदिपुरुष को भूलना चाहते हैं. वहीं रामायण के फिर से टेलीविजन पर टेलिकास्ट से पहले इसकी स्टार कास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंची. जिसमें उन्होंने रामायण की शूटिंग से जुड़े कई अनजाने राज खोले.
सेट पर निकल गया था सांप
रामायण वैसे तो 1987 में टीवी पर टेलिकास्ट हुई थी, लेकिन इसे लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया कि आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं. अब जब जनता की मांग पर फिर ये टेलिकास्ट हो रही है तो इसकी पूरी स्टार कास्ट मेहमान बन द कपिल शर्मा शो में पहुंची. जहां उन्होंने रामायण की शूटिंग से जुड़े कई राज खोले. उन्होंने ये भी बताया कि एक बार तो सेट पर सांप निकल आया था.
दरअसल हुआ यूं था कि एक बार अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया सेट पर वनवास के दौरान राम, सीता और लक्ष्मण को एक-दूसरे से संवाद का सीन शूट करना था. इस शूट को जंगल में किया जाना था. सुनील, दीपिका और अरुण गोविल पेड़ के सामने बैठे थे, वो इस बात से अंजान थे कि उनके आसपास भी कुछ है. ऐसे में उनके कैमरामैन की नजर पेड़ की एक डाली पर पड़ी. जहां सांप लटका हुआ था. बस फिर क्या था कैमरामैन ने तीनों को सावधानी पूर्वक वहां से उठने के लिए बोल दिया, लेकिन सांप होने की बात सुनकर भला कैसे कोई घबराए नहीं. हुआ भी कुछ ऐसा ही. जब तीनों को पता चला कि उनके पीछे जो पेड़ है उसी पर सांप लटक रहा है तो तीनों वहां से पहली फुर्सत में जान बचाकर भागे. जब हाल ही में तीनों ने द कपिल शर्मा शो में ये किस्सा शेयर किया तो हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया.
यह भी पढ़ें: फैमिली के साथ लंदन के नोटिंग हिल्स पर वॉक पर निकलीं Sonam Kapoor, बेटे वायु के स्नीकर्स पर टिकीं फैंस की नजर