जब Sushmita Sen को आया था हार्ट अटैक, बेसुध थे घरवाले! चारू असोपा ने किया खुलासा!
Charu Asopa On Sushmita Sen Heart Attack: एक्ट्रेस चारू असोपा ने हाल ही में अपनी ननद सुष्मिता सेन को लेकर खुलासा किया है कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया था उस वक्त उनके आसपास कोई भी नहीं था..
![जब Sushmita Sen को आया था हार्ट अटैक, बेसुध थे घरवाले! चारू असोपा ने किया खुलासा! When Sushmita Sen Had A Heart Attack Family Did Not Know About It Reveals TV Actress Charu Asopa जब Sushmita Sen को आया था हार्ट अटैक, बेसुध थे घरवाले! चारू असोपा ने किया खुलासा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/8dcdcfa6e6cfb65a1e5a58c399b099aa1685798589467711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen Heart Attack: कुछ वक्त पहले सुष्मिता सेन ने अपने फैंस को बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, हालांकि अब वे बिलकुल ठीक हैं. इस बारे में अब सुष्मिता सेन की सिस्टर इन लॉ चारू असोपा ने हाल ही में खुलासा किया है. टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने बताया कि जब सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था उस समय उनके आसपास कोई नहीं था. वहीं उन्होंने खुद ही सब कुछ मैनेज किया.
चारू असोपा ने किया रिवील
ईटाइम्स के मुताबिक- सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक पर चारू ने कहा-इसके बारे में फैमिली में किसी को भी नहीं पता था. शायद दीदी ने किसी को बताया ही नहीं था.तो जब ये हुआ तो मैं जयपुर में थी. ऐसे में किसी और को बताने से पहले उन्होंने खुद ही डॉक्टर को फोन किया. जैसे ही मुझे इस बारे में पता चला मैंने अपनी सास को फोन घुमाया. मैंने उनसे सारी बात पूछी.तब उन्होंने बताया कि दीदी अब ठीक हैं. किसी ने भी ऐसा सोचा नहीं था, हम सब शॉक में थे.'
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक
सुष्मिता के फैंस उस वक्त बेहद शॉक में आ गए थे जब खुद एक्ट्रेस ने रिवील किया था कि उन्हें हार्टअटैक आया था. सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को ये जानकारी दी थी. अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि-अपना दिल हमेशा खुश रखें, क्योंकि ये ही आपके साथ आगे खड़ा होगा, जब आपको सबसे ज्यादा जरूरत होगी शोना. ये मेरे पिता के शब्द हैं. मैं कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक से जूझी थी. मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने मुझे रीकन्फर्म कर के दिया कि मेरेपास बहुत बड़ा दिल है. बहुत सारे लोगों की शुक्रगुजार हूं कि समय पर उन्होंने मुझे मदद दी. तुरंत एक्शन लिए.ये पोस्ट बस आप लोगों को इन्फॉर्म करने के लिए था.खुश खबरी देनी थी कि मैं ठीक हूं. और थोड़ी और जिंदगी के लिए फिर से तैयार हूं. आई लव यू.
सुष्मिता सेन को मार्च महीने में दिल का दौरा पड़ा था. उस वक्त एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग सीरीज आर्या सीजन 3 की शूटिंग कर रही थीं. चारू सुष्मिता सेन के छोटे भाई राजीव सेन की पत्नी हैं. हालांकि दोनों अभी सेपरेट हुए हैं. राजीव और चारू की एक बेटी भी है-जियाना. चारू बताती हैं कि जियाना बिलकुल अपनी बुआ सुष्मिता सेन जैसी है.
ये भी पढ़ें : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अभि या अभिनव किसे चुनेगा अबीर? क्या अक्षरा और अभिमन्यु फिर हो पाएंगे एक?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)