टीवी सीरियल कई परिस्थितियों में बनाया जाते हैं, इस दौरान कई ऐसे ही सीन्स होते हैं जो अक्सर दर्शकों के दिमाग में घर कर जाते हैं. इन दिनों बी आर चोपड़ा द्वारा बनाई गई महाभारत का एक सीन काफी वायरल हो रहा है, सीन में जहां भीष्म पितामह अपनी बाणों की शैय्या पर लेटे हुए हैं.
बीते दिन आपको याद होगा कि सोशल मीडिया पर महाभारत के एक सीन को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. चर्चा कुछ इस कदर थी कि सीन में 'एयर कूलर' दिखाया गया था. हालांकि वह एयर कूलर ना होकर एक कूलर नुमा ढांचे का बना हुआ पिलर था जिसे लोग कूलर समझ बैठे थे.
मगर इस बार जो चूक टीवी सीरीज के अंदर दिखाई गई है वह कोई गलतफहमी पैदा नहीं करती. हम बात कर रहे हैं इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो का जिसमें दिखाया गया है कि एक मुर्दा सैनिक किस तरीके से जिंदा हो जा रहा है. वायरल वीडियो पर गौर करें तो रणभूमि में सारे सैनिक चित में दिखाई दे रहे हैं. और सीन में भीष्म और गंगा का संवाद चल रहा है. तभी अचानक एक सैनिक उठने की कोशिश करता है लेकिन अगले पल उसे माहसूस होता है कि फिलहाल अभी शूटिंग चल रही है और उसे मरने की ही एक्टिंग करनी है. मगर उसकी इस हरकत को कैमरा नजरअंदाज नहीं कर पाता और उसके उठने और फिर वापस से मरने की एक्टिंग कैमरे में कैद हो जाती है.
इस वीडियो को सूट कर टिक टॉक पर वायरल कर दिया गया है लोग इसे काफी देख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को अब तक चार 4.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन के पुराने मशहूर सीरियल्स को एक बार फिर से दिखाया जा रहा है. रामायण की लोकप्रियता के साथ-साथ महाभारत को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
यहां पढ़ें
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म को रिलीज करने में मेकर्स ने कसी कमर, जानें कैसे पूरी की जाएंगी ये फिल्म