The Kapil Sharma: कॉमेडी के बादशाह और विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के नये सीजन को लेकर अटकलें बनी हुई हैं. जनता जवाब चाहती है कि आखिर  'द कपिल शर्मा शो' का अगला सीजन कब आएगा? टीवी के मोस्ट पॉपुलर शोज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. कुछ हफ्ते पहले कपिल शर्मा ने बताया था कि वो और उनकी टीम ब्रेक ले रहे हैं. कपिल की टीम में कॉमेडी के धुरंधर शामिल हैं. इसमें भारती सिंह (Bharti Singh) चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), कीकू शारदा (Kiku Sharda) लोगों का मनोरंजन करते हैं. 


बीते दिनों कपिल ने कहा कि, उनकी टीम अमेरिका और कनाडा के टूर पर जा रही है. हालांकि उनके शो स्थगित होने की खबरें भी सामने आईं. कपिल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फॉरेन टूर की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे. लेकिन फैन्स कप्पू शर्मा को टीवी पर देखने के लिए इंतजार में हैं. 






बहरहाल, ‘द कपिल शर्मा शो‘ नए सीजन को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है जो कि फैन्स के उत्साह को और बढ़ा देगी. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द कपिल शर्मा शो‘ कुछ महीनों में वापसी करेगा. अभी शो टेलिकास्ट होने की डेट्स फाइनल नहीं हुई है. इस साल सितंबर से शो को आप टीवी पर देख सकेंगे. हालांकि अभी तक इस बारे में मेकर्स की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी सामने नहीं आई है.


नए सीजन में नए कलाकारों की भी एंट्री हो सकती है. द कपिल शर्म शो से नए कलाकार जुड़ेंगे जो कॉमेडी के रंग को और बढ़ा देंगे. हालांकि शो में मुख्य अतिथि की कुर्सी पर इन दिनों अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह विराजमान हैं. शो पहले से ज्यादा मनोरंजक होगा. इस बार शो मेकर्स नए कलाकारों के साथ इस सीजन में कॉमेडी का अलग लेवल तड़का लगाना चाहते हैं.