The Kapil Sharma Show: 'सत्यम शिवम सुंदरम' फिल्म में काम पाने के लिए इस लुक में Raj Kapoor के ऑफिस पहुंच गईं थी Zeenat Aman
The Kapil Sharma Show: अपने जमाने की ग्लैमरस हीरोइन रही जीनत अमान हाल ही में कपिल के शो पर पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि 'सत्यम शिवम सुंदरम' फिल्म में काम पाने के लिए उन्होंने क्या किया था.
![The Kapil Sharma Show: 'सत्यम शिवम सुंदरम' फिल्म में काम पाने के लिए इस लुक में Raj Kapoor के ऑफिस पहुंच गईं थी Zeenat Aman when Zeenat Aman reached Raj Kapoor's office to get work in film satyam shivam sundaram The Kapil Sharma Show: 'सत्यम शिवम सुंदरम' फिल्म में काम पाने के लिए इस लुक में Raj Kapoor के ऑफिस पहुंच गईं थी Zeenat Aman](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/4c6e532bd9287feb2ce4ff95f8caa921_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: जीनत अमान (Zeenat Aman) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड की कई पुरानी परंपराओं को तोड़ा और एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई. 'सत्यम शिवम सुंदरम' (Satyam Shivam Sundaram) फिल्म में तो उन्होने रूपा का ऐसा किरदार निभाया जो सालों तक याद किया जाएगा. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस रोल को पाने के लिए वो शो मैन राजकपूर (Raj Kapoor) के दफ्तर एक खास लुक में पहुंच गईं थी. हाल ही जीनत एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raj) और पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर पहुंची जहां उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प वाकया बयां किया.
कपिल शर्मा ने जीनत अमान से बात करते हुए पूछा कि आप इतनी खूबसूरत हीरोइन रहीं हैं तो फिर आपने ऐसा रोल क्यों किया जिसमें आपको आधा चेहरा खराब था और आप उसे छुपाकर रखती थी? इस सवाल पर जीनत ने बड़ा मजेदार जवाब दिया. उन्होंने बताया उन दिनों वो राजकपूर के साथ फिल्म वकील बाबू की शूटिंग कर रहीं थी. राजकपूर अक्सर उन दिनों सत्यम शिवम सुंदरम पर भी काम कर रहे थे. वो अक्सर फिल्म की लीड रोल रूपा को लेकर बात किया करते थे, जिससे उन्हें इस किरदार से प्यार हो गया.
जीनत ने बताया कि इसके बाद वो एक दिन रूपा की तरह तैयार होकर राजकपूर के दफ्तर पहुंच गईं और गेटकीपर से कहा कि साहब से जाकर कहो कि उनकी रूपा उनसे मिलने आई है. राजकपूर उन्हें इस रोल में देखकर हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने जीनत के साथ जागो मोहन प्यारे गाने पर एक रील शूट की. राजकपूर को जीनत का ये अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने फौरन उन्हें इस किरदार के लिए साइन कर लिया.
जीनत ने कपिल से और भी ढेर सारी बातें की, कपिल ने जब उनसे पूछा कि ज्यादातर डायरेक्टर आपको कभी बारिश तो कभी झरने के नीचे क्यों भीगने के लिए कहते थे तो इस पर जीनत ने हंसते हुए जवाब दिया कि इससे उनके ऊपर पैसे की बारिश होती थी. ये सुनकर कपिल के शो में आए सभी लोग तालियां बजाने लगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)