पांच साल में टूट गई थी 'बालिका वधू' के आनंदी की शादी, जानिए अब कहां और क्या कर रही हैं तोरल रसपुत्र
Balika Vadhu Anandi: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा तोरल रसपुत्र ने टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार अदा किया था. आइए जानते हैं अब तोरल रसपुत्र कहां हैं और क्या कर रही हैं.
Balika Vadhu Anandi Toral Rasputra: टीवी जगत के सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल की बात की जाए तो उसमें बालिका वधू का नाम हमेशा शामिल रहेगा. अपने दौर में टीवी सीरियल 'बालिका वधू' भारत के ज्यादातर घर के कोने-कोने तक लोकप्रिय रहा. इस सीरियल में तीन एक्ट्रेस ने आनंदी का किरदार अदा किया था. जिसमें अविका गौड़, प्रत्युषा बनर्जी और तोरल रसपुत्र का नाम शामिल है. ऐसे में आज हम आपको बालिका वधू की तीसरी आनंदी यानी तोरल रसपुत्र के बारे में बताने जा रहें हैं कि वह वह अब कहां हैं और क्या कर रही हैं.
कहां हैं बालिका वधू की आंनदी तोरल रसपुत्र
टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के बाद में टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में बतौर आनंदी तोरल रसपुत्र की एंट्री हुई थी. कुछ ही समय में अपनी कमाल की एक्टिंग के दम पर तोरल रसपुत्र ने आनंदी के रोल से हर किसी का दिल जीत लिया. तोरल रसपुत्र के साथ उनके हसबैंड शिव शेखर यानी दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने अदा किया था. इस बीच बात करें बालिका वधू के बाद अब मौजूदा समय में तोरल रसपुत्र कहां हैं और अब क्या कर रही हैं.
बता दें कि तोरल रसपुत्र फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक से पर मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर तोरल रसपुत्र काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अकेले इंस्टाग्राम पर तोरल रसपुत्र के 248K फोलोअर्स मौजूद हैं. आए दिन आपको इंस्टाग्राम पर तोरल रसपुत्र के एक से बढ़कर एक पोस्ट देखने को मिल जाएंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नहीं चली तोरल रसपुत्र की शादी
साल 2012 में तोरल रसपुत्र ने बिजनेसमैन धवल के साथ शादी रचाई थी. लेकिन तोरल की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और शादी के 5 साल बाद तोरल रसपुत्र और धवल की राहें जुदा हो गईं. आलम ये रहा कि साल 2017 में तोरल रसपुत्र का तलाक हो गया. मालूम हो कि तोरल रसपुत्र टीवी सीरियल 'बालिका वधू' के अलावा 'उड़ान, मोल्लकी, रूप- मर्द का नया स्वरुप और धर्म योद्धा गरूढ़' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- KKBKKJ Box Office: मंडे टेस्ट में पास हुई 'किसी का भाई किसी की जान', चौथे दिन सलमान की फिल्म ने इतने करोड़ जुटाए