कहां और कैसी जिंदगी जी रही हैं करण सिंह ग्रोवर की एक्स-वाइफ श्रद्धा निगम? 10 महीनों में हुआ था तलाक
Where Is Shraddha Nigam Now: फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी श्रद्धा निगम फिल्मों से दूर हैं. आइए आपको बताते हैं कि इन दिनों वह क्या कर रही हैं.
![कहां और कैसी जिंदगी जी रही हैं करण सिंह ग्रोवर की एक्स-वाइफ श्रद्धा निगम? 10 महीनों में हुआ था तलाक Where Is Bipasha basu Husband Karan Singh Grover Ex Wife Shraddha Nigam Divorce Business Husband Biography age कहां और कैसी जिंदगी जी रही हैं करण सिंह ग्रोवर की एक्स-वाइफ श्रद्धा निगम? 10 महीनों में हुआ था तलाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/e1760649c99f5cffbf799435f54ef0c61671184977115454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Where Is Karan Singh Grover Ex Wife Shraddha Nigam: टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) से हुई थी. श्रद्धा फिल्मों से लेकर टीवी शोज तक में काम कर चुकी हैं. उन्होंने ‘जोश’, ‘कृष्ण अर्जुन’ जैसी फिल्मों और ‘चूड़ियां’ सीरियल में काम किया है. एक वक्त था, जब हर ओर करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम के अफेयर चर्चे थे. हालांकि, शादी के महज 10 महीने बाद ही उनका तलाक हो गया था.
इस वजह से करण और श्रद्धा का हुआ था तलाक
साल 2008 में करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम ने धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद उनके बीच तनाव की खबरें सामने आने लगी थीं. कहा जाता है कि, ‘झलक दिखला जा 3’ के दौरान करण का अपनी कोरियोग्राफर के साथ अफेयर था, जिसकी वजह से श्रद्धा ने उनसे नाता तोड़ लिया था. खैर, अब करण और श्रद्धा दोनों लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.
अब ये काम कर रही हैं श्रद्धा निगम
करण से अलग होने के बाद श्रद्धा निगम ने साल 2012 में टीवी एक्टर मयंक आनंद (Mayank Anand) से शादी कर ली थी. एक्टिंग की दुनिया से दूर श्रद्धा अब फैशन की दुनिया में कामयाबी हासिल कर रही हैं. श्रद्धा अब एंटरप्रेन्योर बन गई हैं और उनका क्लोथिंग, इंटीरियर से लेकर आर्किटेक्चर तक में बिजनेस फैला हुआ है. 43 साल की श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
View this post on Instagram
करण सिंह ग्रोवर की पर्सनल लाइफ
श्रद्धा निगम से तलाक लेने के बाद करण की नजदीकियां टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) से बढ़ने लगी थीं. करण और जेनिफर ने भी उसी साल यानी 2012 को शादी की थी, जब श्रद्धा ने मयंक से की थी. हालांकि, शादी के दो साल बाद ही करण और जेनिफर का भी तलाक हो गया था.
अब करण बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. कपल ने 2016 में शादी की थी. हाल ही में, दोनों पहली बार माता-पिता बने. उन्होंने अपनी बेटी का नाम देवी (Bipasha Basu Daughter Name Devi) रखा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Money Laundering Case: टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Rakul Preet की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा समन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)