Ratan Raajputh के पास ना काम है ना पैसा, जानिए अब किस हाल में हैं? वीडियो में बताई ग्लैमर के दुनिया की सच्चाई
Ratan Raajputh On TV Industry: टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत कई सालों से छोटे पर्दे से दूर हैं. हाल ही में, उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड की पोल पट्टी खोलते हुए कहा कि लोग प्रेशर में आकर गलत कदम उठा लेते हैं.
![Ratan Raajputh के पास ना काम है ना पैसा, जानिए अब किस हाल में हैं? वीडियो में बताई ग्लैमर के दुनिया की सच्चाई where is Ratan Raajputh talked about glamour world reality says people will pressurize to be high class Ratan Raajputh के पास ना काम है ना पैसा, जानिए अब किस हाल में हैं? वीडियो में बताई ग्लैमर के दुनिया की सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/3be59be728eca0013665f314852cbb0f1673153273415454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ratan Raajputh On Showbiz: 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'संतोषी मां' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं रतन राजपूत (Ratan Raajputh) पिछले कुछ सालों से छोटे पर्दे से गायब हैं. उनके फैंस राह तक रहे हैं कि कब रतन राजपूत की फिर से पर्दे पर वापसी होगी. हालांकि, एक्ट्रेस टीवी की दुनिया से दूर अपनी लाइफ अलग तरह से जी रही हैं. हाल ही में, उन्होंने बताया कि वह एक्टिंग से दूर क्या कर रही हैं और कैसे अपनी जिंदगी जी रही हैं. यही नहीं, एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई भी बताई है.
रतन राजपूत भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह यूट्यूब चैनल पर अपने व्लॉग के जरिए फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी पर्सनल बातें और एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है और उनके व्लॉग देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में, रतन राजपूत ने बताया कि वह क्यों टीवी से दूर हैं.
रतन राजपूत को नहीं मिल रहा काम?
लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में रतन ने बताया कि लोग उनसे पूछते हैं कि वह काम क्यों नहीं करती हैं? रतन ने कहा, "लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम काम क्यों नहीं करती? तुम पैसे कब कमाओगी? अरे एज हो रहा है. उसके बाद काम नहीं मिलता है." रतन राजपूत ने शेयर किया है कि उन्होंने एक्टिंग करियर जीरो से शुरू किया था और आज वह फिर से जीरो पर हैं. उन्होंने ये भी कहा, "मैं एक झोला लेकर मुंबई आई थी. मेरे कोई घर नहीं था, मैं सड़क पर रही थीं और भूखे रहकर यहां तक पहुंची हूं. पहुंचने के बाद भी लगा कि अब और क्या?
एक्टिंग छोड़ ये काम कर रहीं रतन राजपूत
रतन राजपूत एक्टिंग से दूर अपनी पढ़ाई और हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले 3 सालों से साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. वह कुछ समय के लिए अपने गांव में रह रही थीं. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई करनी शुरू कर दी है और फिलहाल साइकोलॉजी पढ़ रही हैं.
रतन राजपूत ने बताई ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई
रतन राजपूत ने एक और लेटेस्ट व्लॉग में शेयर किया कि एक शख्स ने उन्हें कमेंट कर कहा कि वह हाई क्लास नहीं हैं. वह इंट्रोवर्ट हैं. इसीलिए गांव में व्लॉग बनाती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि ग्लैमर की दुनिया में खुद को हाई क्लास दिखाने के चलते लोग डिप्रेस हो जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि लोग हाई क्लास सोसाइटी से बिलॉन्ग करने के लिए लोन पर ब्रांडेड कार खरीद लेते हैं, लोन लेकर अपना पूरा लाइफस्टाइल चेंज कर देते हैं. इसके चलते सालों तक लोगों के सिर पर बोझ रहता है. लोग हाई क्लास दिखने के चलते अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि हाई क्लास कुछ नहीं होता है, इससे किसी को इंफ्लुएंस नहीं होना चाहिए.
रतन राजपूत ने आगे कहा, "कई यंगस्टर्स जो इंडस्ट्री में आए हैं और इस प्रेशर (हाई क्लास दिखने के चलते) में अपने साथ बहुत गलत कर लेते हैं. कई बार सुसाइड भी इसी चक्कर में होती है. पैसे नहीं हैं, लेकिन पार्टी करना है, क्योंकि मीडिया को दिखाना है कि मैं हाई क्लास सोसाइटी से हूं. घर पर भले ही किराये देने को पैसे नहीं हैं, लेकिन बड़े-बड़े होटल बुक करना है. मैंने ऐसे ऐसे लोगों को ऊपर से नीचे और सीधे गायब होते देखा है."
यह भी पढ़ें- शादी होने से कुछ दिन पहले टूट गई थी Shraddha Arya की सगाई, जानिए क्या थी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)