अभी कहां और क्या कर रहे हैं Shark Tank India के जुगाड़ू कमलेश, किसानों के लिए किए इस काम से जीता था पूरे देश का दिल
Where Is Jugadu Kamlesh: टीवी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 1’ में अपने बिजनेस आइडिया से पूरे देश का दिल जीतने वाले जुगाड़ू कमलेश याद हैं? आइए जानते हैं कि अब जुगाड़ू कमलेश कहां और क्या कर रहे हैं.
Shark Tank India Jugadu Kamlesh: आपको ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 1’ के जुगाड़ू कमलेश याद हैं? वही कमलेश जिन्होंने अपनी बातों और लक्ष्य से सिर्फ जजेस का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया था. कमलेश ने छोटे किसानों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ जुगाड़ किए थे, जिसने सभी को इंप्रेस कर दिया था. पीयूष बंसल ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया था और लोगों को पीयूष की ये दरियादिली काफी पसंद आई थी.
जुगाड़ू कमलेश ने जीता था पूरे देश का दिल
महाराष्ट्र के रहने वाले जुगाड़ू कमलेश ने किसानों की मदद के लिए खेत में काम आने वाले कई चीजें बनाई थीं, जो गरीब किसान भी अफॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि, सीजन 1 में जब वह आए थे, तब तक उन्होंने किसी को भी अपना प्रोडक्ट बेचा नहीं था. उनका विजन बड़ा था, बस किसी के सपोर्ट की जरूरत थी. हालांकि, सभी जज ने उनके हौसले की तारीफ की थी, लेकिन कोई ऑफर नहीं दिया था. उस वक्त पीयूष ही एक मात्र शार्क थे, जिन्होंने जुगाड़ू कमलेश पर इनवेस्ट करने का फैसला किया था.
कमलेश की मदद कर पीयूष ने बनाई जनता के दिल में जगह
पीयूष ने उनके पैशन को देखते हुए एक ऑफर दिया था. पीयूष ने 10 लाख रुपये के बदले 40 प्रतिशत की इक्विटी मांगी थी और 20 लाख रुपये बिना ब्याज के लोन दिया था. कमलेश ने तुरंत हामी भर दी थी. जुगाड़ू कमलेश ने ये भी कहा था कि वह अपने दोस्त नरू को भी बिजनेस में इक्विटी देना चाहते हैं कि क्योंकि उसने उनकी बहुत मदद की है. लोगों को कमलेश की ईमानदारी भी काफी पसंद आई थी. उनकी पिच सीजन की सबसे बढ़िया पिच थी. हालांकि, क्या क्या आप जानते हैं कि अपनी बातों और बिजनेस आइडिया से दिल जीत लेने वाले जुगाड़ू कमलेश अब क्या कर रहे हैं? नहीं! तो आइए आपको बताते हैं.
अब क्या कर रहे हैं जुगाड़ू कमलेश
जुगाड़ू कमलेश आज अपने दोस्त नरू के साथ अपने बिजनेस आइडिया पर जोरों-शोरों से काम कर रहे हैं. उन्होंने किसानों के लिए एक और बढ़िया इनवेंशन किया है, जिसे ‘भारत के 2’ (Bharat K2) नाम दिया गया है. उन्होंने ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन 1 में जिस कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने वाली मशीन का डेमो दिया था, हाल ही में उन्होंने उसी का तीसरा वर्जन बनाया है. तीसरे वर्जन में उनकी मशीन सभी तरह की खेती में इस्तेमाल की जा सकती है.
जुगाड़ू कमलेश का नया इनवेंशन
जुगाड़ू कमलेश का एक वीडियो लेंसकार्ट के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. वीडियो में अपने प्रोडक्ट के बारे में पीयूष बंसल को बताते हुए कमलेश ने कहा कि वह पहले साल में 2000 मशीन किसानों को देंगे और उसके बाद उनसे फीडबैक लेंगे. फीडबैक लेने के बाद वह चेंजेस करके इसे मार्केट में लॉन्च करेंगे और धमाका मचा देंगे. वीडियो में नमिता थापर (Namita Thapar) भी नजर आ रही हैं. नमिता ने भी उनके प्रोडक्ट की तारीफ की.