Bigg Boss 16 Winner MC Stan Girlfriend: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के विनर एमसी स्टेन फिलहाल पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. खुद को बस्ती का हस्ती कहने वाले स्टेन की जैसे किस्मत पलट गई है. शो जीतने के बाद से स्टेन की गर्लफ्रेंड बूबा भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बिग बॉस हाउस में कई बार स्टेन ने गर्लफ्रेंड का जिक्र किया है, लेकिन बहुत कम लोग ही बूबा को जानते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर स्टेन की बूबा कौन हैं...?
कौन है बूबा..?
एमसी स्टेन बिग बॉस हाउस में सबसे ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड को याज किया करते थे.घर में अपनी पर्सनैलिटी और बोलने के अंदाज से फेमस हुए रैपर स्टेन की गर्लफ्रेंड बूबा घर-घर में एक पॉपुलर नाम बन गई हैं. बूबा की बात करें तो स्टेन की गर्लफ्रेंड का असली नाम अनम शेख है लेकिन स्टेन उन्हें प्यार से बूबा कहते हैं.
अनम शेख का जन्म 1998 में मुंबई में हुआ है. फिलहाल अनम की उम्र 24 साल है. बूबा अनम का निक नेम है. स्टेन और बूबा एक-दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे हैं. दोनों का वेडिंग प्लान भी है.
बूबा के लिए स्टेन ने छोड़ थी पुरानी गर्लफ्रेंड
स्टेन और बूबा की लव स्टोरी बड़ी फिल्मी है. उन्होंने अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा के सामने बिग बॉस हाउस में एक बार बताया था कि, बूबा से मिलने के बाद उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया था. स्टेन ने कहा था, 'पहले एक लड़की को डेट कर रहा था वो मुझे बहुत पसंद करती थी, लेकिन मेरी साइड से वैसा कुछ नहीं था. फिर मैं जब बूबा से मिला, तो मैंने उससे (पहली गर्लफ्रेंड से) सारी चीजें क्लियर कीं और उसे बता दिया था कि मुझे अनम पसंद है.'
जब बूबा के घर रिश्ता लेकर पहुंचे स्टेन
इतना ही नहीं एमसी स्टेन ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए काफी जोखिम भी उठाए हैं. स्टेन गर्लफ्रेंड के घर बिना पैरेंट के सिर्फ दोस्तों को लेकर रिश्ता लेकर चले गए थे. उन्होंने बताया कि, 'हम 30-40 लोग रिश्ता लेकर, वहां सबको लाइन से लगाया...फिर लोग पूछने लगे क्या हो गया? मेरे दोस्त बोले कि कोई नहीं रिश्ता करने आए हैं. तुम्हारी बेटी को भगाकर ले जाऊंगा शांति से हाथ में हाथ दे दो.'उन्होंने मुझसे कहा 'जाओ और मम्मी-पापा को भेजो,ऐसे दोबारा मत आना."
बूबा से जल्द शादी करेंगे एमसी स्टैन
बता दें कि, फिनाले वीक से पहले घर में फैमिली वीक हुआ था जिसमें स्टेन की मां वहीदा ने खुलासा किया था कि, एमसी स्टैन की गर्लफ्रेंड उनसे घर पर मिलने आई थीं. दोनों अगले साल 2024 में शादी कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टेन के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर शुरू हुई जंग, लोगों ने कहा- ‘क्या ये मजाक है’