कौन हैं दलजीत कौर की सौतन? जिसके लिए निखिल पटेल ने एक्ट्रेस को छोड़ा
Dalljiet Kaur: दलजीत कौर के अलग रह रहे पति निखिल पटेल बीते दिन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग इंडिया पहुंचे थे. चलिए जानते हैं आखिर एक्ट्रेस की सौतन कौन हैं?
![कौन हैं दलजीत कौर की सौतन? जिसके लिए निखिल पटेल ने एक्ट्रेस को छोड़ा Who is Dalljiet Kaur husband Nikhil Patel rumoured girlfriend Safeena Nazar कौन हैं दलजीत कौर की सौतन? जिसके लिए निखिल पटेल ने एक्ट्रेस को छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/bc9510fcc6614e2448d5c944bd6001211722671999265209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur Husband Nikhil Patel Rumoured Girlfriend: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस 'प्यार में बदकिस्मत' रही हैं. दलजीत ने पहली शादी शालीन भनोट से की थी. कई साल शादीशुदा जिंदगी एंजॉय करने के बाद, घरेलू हिंसा की वजह से अभिनेत्री ने शालीन भनोट संग रिश्ता तोड़ लिया था. शालीन से तलाक के कुछ सालों बाद एक्ट्रेस की लाइफ में निखिल पटेल की एंट्री हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली.
हालांकि इस बार, दलजीत का दिल कई टुकड़ों में टूटा क्योंकि उनके दूसरे पति ने न केवल उनसे रिश्ते से इनकार कर दिया बल्कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी किया. चलिए यहां जानते हैं आखिर वो कौन हैं जिसके लिए निखिल पटेल ने दलजीत कौर को छोड़ दिया?
कौन हैं दलजीत कौर की सौतन?
1 अगस्त, 2024 को दलजीत कौर के पति, निखिल पटेल को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना नज़र के साथ इंडिया में देखा गया था. कथित तौर पर निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर अपना जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई पहुंचे थे. वहीं दलजीत ने अपने अलग हो चुके पति के बर्थडे पर अपनी शादी की कई तस्वीरों के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. लेकिन निखिल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की तस्वीरें देख वे एक बार फिर टूटकर बिखर गई. बता दें कि इससे पहले अपनी कई पोस्ट में दलजीत और निखिल एसएन वर्ड का जिक्र कर चुके हैं. जिसके बाद लोग भी कंफ्यूज थे कि आखिर ये SN कौन हैं. बता दें कि SN सफीना नजर हैं.
यानी दलजीत कौर से उनका पति छिनने वाली सफीना नजर हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सफीना केन्या बेस्ड क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और साइकाइट्रिस्ट हैं एफपीजे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सफीना केन्या में आगा खान हेल्थ बोर्ड की मेंबर हैं.
2023 में की थी दलजीत ने निखिल संग शादी
बता दें कि, दलजीत कौर ने 18 मार्च 2023 को केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी. दोनों की शादी की खूब चर्चा रही थी. शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं.हालांकि शादी के एक साल पूरा होने से पहले ही दलजीत निखिल को छोड़कर इंडिया लौट आई थीं. तब से वे पति से अलग रह रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे और बीते दिन निखिल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग इंडिया पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में भी जमकर पसीना बहा रही हैं Drashti Dhami, जिम में वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)