Devoleena Bhattacharjee-Shahnawaz Sheikh Wedding: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या ने गुपचुप शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की घोषणा की है. वेडिंग फोटोज में दुल्हन बनीं देवोलीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.



एक्ट्रेस की शादी की अनाउंसमेंट के बाद हर कोई देवोलीना के हसबैंड को देखकर शॉक्ड है, क्योंकि टीवी की 'गोपी बहू' ने किसी एक्टर से नहीं बल्कि अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) से शादी की है. 


कौन हैं शहनवाज शेख? 
देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर शाहनवाज को अपना हसबैंड बताते हुए वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस उन्हें प्यार से शोनू (Shounu) बुलाती हैं. अपने ब्राइडल लुक एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट देवोलीना ने मुंबई के लोनावाला में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ एक निजी समारोह में शादी रचाई है. 



पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं कपल
अब हर कोई देवोलीना के पति शहनवाज के बारे में जानना चाहता है. दरअसल, देवोलीना के हसबैंड शाहनवाज शेख एक फिटनेस ट्रेनर हैं, वह सेलिब्रिटीज को भी एक्सरसाइज करवाते हैं. देवोलीना और शाहनवाज एक-दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे हैं. 






कोर्ट मैरिज से एक हुए देवोलीना और शाहनवाज
शादी की बात करें तो देवोलीना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज की है. इंटर रिलीजन होने के चलते कपल ने शादी के लिए कानूनी तरीका अपनाया है. हालांकि सोशल मीडिया पर गोपी बहू एक रेड लहंगा और सोलह श्रृंगार के साथ सुहागन अवतार में नजर आ रही हैं. 






यह भी पढ़ें- Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: विराट की जिंदगी से हमेशा के लिए जाएगी सई...बदलेगा पत्रलेखा का भाग्य, पढ़ें अपडेट