Tunisha Sharma Death: कौन हैं शीजान खान? जिन पर तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद मां ने लगाए गंभीर आरोप
Sheezan Mohammad Khan: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां ने उनके को स्टार शीजान मोहम्मद खान को एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं शीजान मोहम्मद खान.
![Tunisha Sharma Death: कौन हैं शीजान खान? जिन पर तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद मां ने लगाए गंभीर आरोप who is Sheezan Mohammad Khan Ali Baba Dastaan E Kabul starring Tunisha Sharma mother accused him for her death Tunisha Sharma Death: कौन हैं शीजान खान? जिन पर तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद मां ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/4b4f4c205ef960807690e6c6e2c05dcb1671946387120453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Who Is Sheezan Mohammad Khan: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत का मामला काफी गर्मा गया है. एक्ट्रेस की मां ने तुनिषा के को स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) पर अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके तहत पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान का अरेस्ट कर लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं, शीजान मोहम्मद खान जिनको तुनिषा की मौत का आरोपी बताया जा रहा है.
कौन हैं शीजान मोहम्मद खान
शीजान मोहम्मद खान का नाम टीवी जगत के मशहूर कालाकारों में शुमार है. तुनिषा शर्मा के साथ शीजान मोहम्मद खान टीवी सीरियल 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' में एक साथ काम कर रहे थे. इससे पहले शीजान 'तारा फ्रॉम सितार, नजर, पृथ्वी बल्लभ और पवित्र- भरोसा का एक सफर' जैसे कई टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग की लोहा मनवा चुके हैं. शीजान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी. शीजान ने टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' में अकबर के बचपन का किरादर अदा कर के काफी सुर्खियां बटोरीं.
पुलिस ने किया शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान मोहम्मद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां का मानना है कि उनकी बेटी और शीजान मोहम्मद खान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से तुनिषा काफी दिनों से परेशान चल रही थीं. आलम ये रहा कि तुनिषा ड्रिप्रेशन में चली गईं, इसके बाद तुनिषा की मां को डॉक्टर ने ये बताया कि तुनिषा को सुसाइड के ख्याल आ रहे हैं. ऐसे में शनिवार को शीजान से तंग आकर सुसाइड को गले लगा लिया. तुनिषा की मां के आरोप के बाद पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान को अरेस्ट कर लिया है और उनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शीजान मोहम्मद खान से हुआ तुनिषा का ब्रेकअप
शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) और तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. खबरों के मुताबिक हाल ही में इन दोनों का ब्रेकअप हुआ था. जिसके चलते 5 दिन पहले इन दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. अपने रिश्ते को लेकर तुनिषा शर्मा शीजान मोहम्मद खान से बातचीत करना चाहते थीं. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. आलम ये रहा कि ब्रेकअप की वजह से परेशान होकर तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)