Tunisha Sharma Death Case: ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में दिवंगत एक्ट्रेस की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुनिषा के बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया था. फिलहाल शीजान चार दिन की पुलिस रिमांड पर है. इस दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपी कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है.  


शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड एंगल को लेकर भी पुलिस कर रही जांच
पुलिस तुनिषा के सुसाइड मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का भी पता लगा रही है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि तुनिषा की आत्महत्या में शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का क्या रोल है? फिलहाल वालीव पुलिस इस सवाल के जवाब तलाशने में जुट गई है.






शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से संपर्क करने की कोशिश कर रही पुलिस
बता दे कि पुलिस ये जानने की कोशिश में है कि क्या शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की कभी तुनिषा से बातचीत हुई थी? इसके साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने तुनिषा को शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था? क्या खुद शीजान ने एक्ट्रेस को इस बारे में बताया था?  फिलहाल पुलिस इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश में है और इसके लिए शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश भी की जा रही है.


शीजान ने पुलिस को तुनिषा से ब्रेकअप की वजह उम्र और धर्म बताई
इन सबके बीच शीजान पुलिस पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली बातें बता रहा है. उसने ब्रेकअप को लेकर भी पुलिस को चौंकाने वाला बयान दिया है. शीजान ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा मर्डर केस के बाद से एक्ट्रेस तनाव में थी. उसने ये भी कहा कि दोनों का धर्म अलग था और उम्र में भी अंतर था इसलिए उसने तुनिषा से ब्रेकअप किया था. हालांकि पुलिस को शीजान की इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल तुनिषा के परिवार ने शीजान पर एक्ट्रेस को धोखा देने और कई लड़कियो के साथ रिलेशनशिप में रहने के आरोप लगाए हैं. वहीं तुनीषा की मां ने गुहार लगाई है कि आरोपी शीजान को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर