उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं. वो जल्द ही टीवी रियलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स (DID Super Moms)’ में जज के रूप में नज़र आने वाली हैं. जिसको लेकर उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत की है, जहां पर उन्होंने टीवी रियलिटी शो का कंटेस्टेंट की इमोशनल कहानी को दिखा कर दर्शक की हमदर्दी बटोरने के इल्ज़ाम से बचाव किया है.


दरअसल, टीवी रियलिटी शो पर हमेशा ही ये आरोप लगते हैं कि वो कंटेस्टेंट की दर्द भरी कहानी और इमोशनल कहानी को दिखाकर दर्शकों की हमदर्दी बटरोते हैं. इस बारे में एक बार बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने  भी अपनी बात रखी थी, और इसे मार्केटिंग बताया था. हालांकि इस इल्ज़ाम से उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने टीवी का शोज़ का बचाव किया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘कंटेस्टेंट की पर्सनल कहानी सिर्फ उनके मेहनत और यहां तक पहुंचने की कहानी को दिखाने के लिए किया जाएगा. क्योंकि दर्शकों को कंटेस्टेंट की कहानी मालूम होनी चाहिए.’


टैलेंट के हिसाब से हुआ चुनाव


अभिनेत्री ने अपने आगामी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स (DID Super Moms)’ के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘हमारे इस शो के लिए कंटेस्टेंट का चुनाव उनके टैलेंट का दम पर हुआ है, उनके बैकग्राउंड स्टोरीज़ के हिसाब से नहीं. और सिर्फ वो ही आगे जाएगा जिसमें टैलेंट होगा.’


ये सितारे भी जज करते नज़र आएंगे शो


इस शो को उर्मिला (Urmila Matondkar) के अलावा अभिनेत्री भाग्यश्री और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी जज करते दिखेंगे. वहीं टीवी के जाने माने होस्ट जय भानुशाली इसमें होस्ट के तौर पर नज़र आएंगे.


ये भी पढ़ें- International Yoga Day: आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा तक... ये एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए करती हैं रोजाना योग


Alia bhatt: हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग के बीच वक्त निकालकर रणबीर कपूर की फैमिली के साथ डिनर पर पहुंची आलिया भट्ट