(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Superhero Shaktimaan: 90's का सुपरहिट शो 'शक्तिमान' आखिर क्यों हो गया था अचानक बंद? एक्टर ने खुद बताई थी वजह
Superhero Shaktimaan: 90's में दूरदर्शन पर बच्चों का सबसे फेवरेट शो 'शक्तिमान ' हुआ करता था. बच्चों का ये फेवरेट शो अचानक बंद हो गया जिसकी वजह बाद में शो के लीड एक्टर मुकेश खन्ना ने बताई थी.
Superhero Shaktimaan: 80's और 90's में दो ही चैनल चलते थे जिसमें से एक दूरदर्शन और दूसरा डीडी मेट्रो था. इनपर कुछ गिने-चुने शोज चलाए जाते थे और उन्हें उस दौर के लोग काफी पसंद करते थे. भारत में सुपरहीरो को मुकेश खन्ना ने इंट्रोड्यूस किया और उस सुपरहीरो का नाम 'शक्तिमान' था. ये शो दूरदर्शन पर ही टेलीकास्ट होता था और हर रविवार को बच्चे इस शो का आनंद लेते थे. 90's के बच्चों के लिए 'शक्तिमान' एक नाम नहीं बल्कि इमोशन माना जाता है लेकिन जब ये अचानक बंद हुआ तो लोग हैरान रह गए.
90 के दशक में 'शक्तिमान' बच्चों में खूब लोकप्रिय हुआ लेकिन जब अचानक इसके बंद होने की खबर आई तो लोगों को समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ. ये शो सुपरहिट था और इसकी टीआरपी भी अच्छी-खासी रहती थी तो भला मेकर्स ने चलते शो को क्यों बंद कर दिया?
अचानक क्यों बंद हुआ था 'शक्तिमान'?
90's सुपरहिट शो शक्तिमान चलते हुए अचानक बंद हो गया. लोगों को समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ क्योंकि ये शो काफी पॉपुलर था. इस बारे में कई सालों के बाद मुकेश खन्ना ने बताया और खुलासा किया कि उन्होंने ये शो आखिर बंद क्यों किया था. दरअसल, मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी वजह कोरोना के दौरान बताई थी. उन्होंने कहा, 'जब शक्तिमान शुरू हुआ था तब दूरदर्शन पर टेलीकास्ट करने के लिए वो दूरदर्शन के मालिक को 3 लाख रुपये दिया करते थे. उन्हें प्राइम टाइम नहीं मिल रहा था, मंगलवार की रात का स्लॉट और शनिवार के दिन का स्लॉट मिला था.'
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'मैंने ये शो बच्चों के लिए बनाया था और वो ही ना देखें तो कोई मतलब नहीं था. शनिवार के दिन में बच्चे स्कूल में होते हैं और स्कूड वीक्स में जल्दी सो जाते हैं. ऐसे में मैं शो का स्लॉट रविवार की दोपहर 12 बजे का चाहता था क्योंकि उस समय बच्चे घर पर होते हैं और आराम से देख सकते हैं. पहले इसी स्लॉट पर मेरा ये शो चलता था लेकिन लोकप्रियता बढ़ने के बाद दूरदर्शन के मालिक ने किराया बढ़ाया और 7 लाख की डिमांड कर दी. मैंने वो भी दिया लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने 10 लाख की डिमांड की और मैं सक्षम नहीं हो पाया. इस वजह से मुझे ये शो बंद करना पड़ा.'
View this post on Instagram
कब शुरू हुआ था 'शक्तिमान'?
6 सितंबर 1997 को डीडी नेशनल पर शक्तिमान का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. ये शो इतना पॉपुलर हुआ कि बच्चे भी शक्तिमान की तरह उड़ने की कोशिश करने लगे थे. जिसके बाद शो के अंत में शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना बच्चों को सीख देने आते थे. इस शो का नाम 'आकाश' रखा गया था जिसे बदलकर बाद में 'शक्तिमान' किया गया. मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इस शो का प्रस्ताव लेकर बड़े-बड़े प्रोडक्शन के पास गए थे लेकिन किसी ने इसे फाइनेंस नहीं किया था. जिसके बाद उन्होंने दोस्तों से उधार लेकर इस शो को शुरू किया और फिर इसकी लोकप्रियता क्या रही ये सभी जानते हैं.