Amitabh Bachchan Host KBC 14: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वह जल्द ही क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 14 लेकर हाजिर होंगे. ‘केबीसी’दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ नॉलेज को भी बढ़ाता है. इस बार फिर अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट करते नजर आएंगे. ऐसा उन्होंने अपने एक ब्वॉग में लिखकर जानकारी दी है. 79 साल के मेगास्टार अमिताभ ने केबीसी के सेट से अपनी शूटिंग की नई तस्वीरें साझा की हैं.
बिग बी ने, अपने ब्लॉग में लिखा, "हर बार काम पर वापस लौटते समय आंशकाएं और दुविधाएं रहती ही हैं. लेकिन हर सीजन पहले जैसा ही लगता है. हालांकि ये दूसरों को अलग लगता होगा, कैमरे और दर्शकों का सामना करना, बहस होना सब काम का हिस्सा है. मेरे लिए तथ्यात्मक चीजें अहम हैं."
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि वह केबीसी होस्ट नहीं करना चाहते. हर बार इस शो को ना कहते हैं शो के लिए उनकी कमिटमेंट यानि प्रतिवबद्धता हमेशा उन्हें हां करने को मजबूर कर देती है. वह हर सोचते हैं अब नहीं लेकिन फिर भी वह हिस्सा बन ही जाते हैं. वह शो के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद करके इसका हिस्सा बनते हैं. उन्होंने लिखा, "'हर बार मैं कहता हूं कि फिर कभी नहीं' और फिर भी यह सब वापस आ जाता है जब बात प्रतिबद्धता की होती है.. इसलिए पालन करें और स्वीकार करें और सर्वोत्तम प्रयासों के साथ आगे बढ़ें ...और इसलिए मैं कोशिश करता रहता हूं."
वहीं, सोशल मीडिया पर मेकर्स द्वारा नए सीजन का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. इसमें अमिताभ खेल नई धन राशि का ऐलान करते नजर आ रहे हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन काफी नई नियम शामिल होने वाले हैं. यही नहीं, शो की प्राइज मनी सात करोड़ रुपए से बढ़कर साढ़े सात करोड़ रुपए की गई है.
इस साल देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर केबीसी में नया नियम जोड़ा गया है. यह पड़ाव है 75 लाख रुपए. इसमें गलत जवाब होने पर कंटेस्टेंट को 7 करोड़ न मिलकर 75 लाख की धमराशि मिल जाया करेगी.
इस शो का पहला सीजन साल 2000 में टेलिकास्ट किया गया था. तब से यह शो देश के लोगों और दर्शकों को बेहद पसंद आया था. इसके होस्ट बदलते रहे हैं. तब भी केबीसी शो कई सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है.
Salman Khan ने Bigg Boss 16 होस्ट करने के लिए बढ़ाई फीस, मेकर्स से कर डाली इतने करोड़ की डिमांड !
Malaika Arora: ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाने वालों पर भड़कीं मलाइका